83 की उम्र में भी जिंदादिल थी अनन्या पांडे की दादी, निधन के बाद वायरल हो रहा है पोते संग थिरकती का ये वीडियो
Sunday, Jul 11, 2021-10:03 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर चंकी पांडे पर उस समय पहाड़ टूट पड़ा जब उनकी मां स्नेहलता पांडे ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 10 जुलाई की दोपहर 12 बजे अनन्या पांडे की दादी ने 83 की उम्र में अंतिम सांस ली। उनका निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ।
अनन्या अपनी दादी के बेहद करीब थी। अनन्या अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती थीं। दादी के निधन के बाद अनन्या काफी टूट गई हैं। दादी के पार्थिव शरीर को देख अनन्या फफक फफक कर रोने लगी थीं।
वहीं इसी बीच अनन्या पांडे की दादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अनन्या पांडे ने साल 2019 में अपनी दादी स्नेहलता पांडे के जन्मदिन पर पोस्ट किया था।
वीडियो में अनन्या की दादी अपने पोते अहाना पांडे के साथ 'ये जवानी है दीवानी' गाने पर डांस करती नजर आ रहीं हैं। इस वीडियो को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि 83 की उम्र में भी अनन्या पांडे की दादी काफी जिंदादिल इंसान थी।
इस साल महिला दिवस के मौके पर भी अनन्या ने दादी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए अपनी जिंदगी में उनकी अहमियत के बारे में लिखा था।