‘वाइब’ से शनाया कपूर का धमाकेदार आगाज, करण कोठारी का खास इशारा हुआ वायरल
Sunday, May 18, 2025-01:12 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो ‘वाइब’ से की है। बड़े पर्दे पर कदम रखने से पहले शनाया ने छोटे पर्दे को अपना पहला मंच बनाया। इस म्यूजिक वीडियो में वह गुरु रंधावा और इंटरनेशनल रैपर फ्रेंच मोंटाना के साथ नजर आईं। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया और शनाया की परफॉर्मेंस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।
यूजर्स ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
हालांकि जहां कुछ दर्शकों ने शनाया के ग्लैमरस लुक और स्क्रीन प्रेज़ेंस की तारीफ की वहीं कई लोगों ने उनकी एक्टिंग को लेकर सवाल उठाए। खासकर ‘अभिव्यक्ति की कमी’ के चलते उन्हें ट्रोल भी किया गया। सोशल मीडिया पर एक बार फिर ‘नेपोटिज्म’ की बहस छिड़ गई है। कई लोगों ने उन्हें केवल एक स्टार किड कहकर खारिज करने की कोशिश की।
रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण कोठारी ने ऐसे दिखाया सपोर्ट
ऐसे वक्त में जब शनाया ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण कोठारी ने प्यार भरा इशारा किया है। करण ने पेरिस की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की जिसमें ‘वाइब’ का पोस्टर एक बिलबोर्ड पर लगा था। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने न सिर्फ शनाया की मेहनत को सराहा बल्कि यह भी दिखाया कि वह उनके साथ खड़े हैं। फैंस को यह पोस्ट बहुत खास लगा और अब उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं।
क्या है शनाया और करण की कहानी?
शनाया और करण की नजदीकियों की खबरें साल 2023 से ही चर्चा में हैं। दोनों एक ही कॉलेज में पढ़े हैं और लंबे वक्त से एक-दूसरे को जानते हैं। करण के परिवार का ज्वेलरी बिजनेस है और वह 'कोठारी फाइन ज्वेल्स' के मालिक हैं। शनाया एक समय इस ब्रांड की प्रेरणा रह चुकी हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है।
अब अगली फिल्म के लिए तैयार हैं शनाया
म्यूजिक वीडियो के बाद शनाया अब अपने फिल्मी करियर को आगे बढ़ाने की तैयारी में हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘तू या मैं’ में एक्टर आदर्श गौरव के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म उनके लिए बड़ा मौका साबित हो सकती है जहां दर्शकों को उनका अभिनय और गहराई से देखने को मिलेगा।