तलाक के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस: ब्लैक लाॅन्ग ड्रेस में एंजेलिना जोली दिखीं स्टाइलिश, बेटी Zahara संग फिल्म फेस्टिवल में छाईं हसीना
Saturday, Jan 04, 2025-03:51 PM (IST)
लंदन: हॉलीवुड स्टार्स एंजेलिना जोली का साल 2024 में ब्रैड पिट संग आधिकारिक तौर पर तलाक हुआ। 8 साल तक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद पावर कपल ने बीते साल 30 दिसंबर को अपने तलाक के कागजात को अंतिम रूप दे दिया।
वहीं आधिकारिक तौर पर तलाक लेने के बाद एंजेलिना जोली पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट हुईं। इस दौरान उनके साथ बेटी Zahara भी थी। मां बेटी की जोड़ी पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची। इस दौरान एंजेलिना जोली का स्टाइलिश लुक देखने को मिला।
लुक की बात करें तो हसीना ब्लैक कलर लाॅन्ग हॉल्टर-नेक गाउन में स्टनिंग लगीं। कजरारे नैन, न्यूड लिपस्टिक एंजेलिना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं Zahara वन शोल्डर व्हाइट गाउन में प्यारी लगीं। फैंस मां बेटी की इस जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं।