3 साल के हुए सोनम कपूर के बेटे:नाना अनिल कपूर ने वायु के नाम लिखा प्यार भरा पोस्ट, बोले- ''तुमने दिल को खुशी और प्यार से भर दिया''

Wednesday, Aug 20, 2025-02:52 PM (IST)

मुंबई:  बाॅलीवुड कपल सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेटे वायु  20 अगस्त को अपना तीसरा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन को वायु के नाना और सोनम के पिता अनिल कपूर ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने नाती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

PunjabKesari

 

 

अनिल कपूर ने आज इंस्टाग्राम हैंडल पर वायु, सोनम, आनंद और अपनी कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही अपने नाती को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'वायु, जन्मदिन की बधाई! तुम्हारे आने से हमारी जिंदगी खुशी और प्यार से भर गई।  तुम सब जिस तरह वायु के साथ रहते हो, उसे देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। वायु सचमुच बहुत भाग्यशाली है कि उसे इतने प्यारे और माता-पिता और परिवार मिला। तुम जिस तरह उसका ख्याल रखते हो, वह हमें सिखाता है कि जिंदगी में असल में क्या महत्वपूर्ण है। प्यार, हंसी और अनमोल यादों के साथ और भी कई साल बिताने की शुभकामनाएं। सबको ढेर सारा प्यार।'

View this post on Instagram

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

 

 

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की लव स्टोरी 2014 में शुरू हुई थी। इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। बाद में, सोनम और आनंद की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया और वे एक-दूसरे के करीब आ गए। सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने 8 मई, 2018 को शादी की थी। यह शादी मुंबई में हुई थी और इसमें कपूर और आहूजा दोनों परिवारों के सदस्य और कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे। सोनम ने20 अगस्त 2023 को प्यारे से बेटे को जन्म दिया जिसका नाम वायु अहूजा रखा गया। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News