Sara Ali Khan 30th Bday: ''हैप्पी बर्थडे डार्लिंग'' सारा अली खान के बर्थडे पर सौतेली मां करीना का प्यार भरा पोस्ट

Tuesday, Aug 12, 2025-02:16 PM (IST)

मुंबई: सैफ अली खान और उनकी एक्स पत्नी अमृता सिंह की बेटी 12 अगस्त को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने उन्हें  ढेर सारा प्यार दिया है।मंगलवार को करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर सौतेली बेटी सारा अली खान की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। इस ब्लैक एंड वाइट फोटो में सारा के पिता सैफ अली खान और भाई इब्राहिम अली खान भी नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई इस तस्वीर में चारों कैमरे के सामने खुशी-खुशी पोज दे रहे हैं। तस्वीर में बीच में बेबो और सैफ खड़े हैं दाईं ओर सारा और बाईं ओर इब्राहिम दिखाई दे रहे हैं। 

PunjabKesari

 

'जब वी मेट' एक्ट्रेस करीना मेटैलिक पर्पल और गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सारा सफेद मोतियों वाले लहंगे में स्टनिंग दिख रही हैं। सैफ और इब्राहिम अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में हैंडसम नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

 

करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- "हैप्पी बर्थडे डार्लिंग @saraalikhan95। अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन हो... ढेर सारा प्यार।" ध्यान देने वाली बात है कि यह तस्वीर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की है। इसे सबसे पहले सारा ने पिछले साल उनकी शादी के जश्न के दौरान पोस्ट किया था।

PunjabKesari


केदारनाथ में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेब्यू करने के बाद सारा अली खान ने उसी साल रणवीर सिंह स्टारर सिंबा में काम किया। इसके अलावा वह लव आज कल (2020), कुली नं. 1 (2020), अतरंगी रे, गैसलाइट, जरा हटके जरा बचके, मर्डर मुबारक, ऐ वतन मेरे वतन और स्काई फोर्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News