पापा के बर्थडे पर भर आया Hina Khan का दिल, पुरानी तस्वीर शेयर कर बोले-''आपकी बहुत याद आ रही है''
Saturday, Aug 09, 2025-12:14 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने पति असलम खान के बेहद करीब थी। पिता के साथ हिना खान दोस्ताना बंधन साझा करती थीं। वह अक्सर ही उनके साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं लेकिन कोविड-19 के दौरान 2021 में अपने पिता को खो दिया था।
वह हर साल उन्हें खास मौकों पर याद करके भावुक होती हैं। उनके साथ अपनी यादें साझा करती हैं। अब एक बार फिर हिना ने पिता असलम खान को याद करते हुए पोस्ट शेयर की और बताया कि वह उन्हें खूब याद कर रही हैं।
हिना खान ने ये पोस्ट पिता असलम खान के जन्मदिन के मौके पर शेयर की। हिना खान ने पिता की पुरानी फोटो शेयर की जिसमें एक्ट्रेस के पिता केक कट करते हुए नजर आए। हिना खान ने पिता की तस्वीर के कैप्शन में लिखा- "जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे सुपरहीरो। मैं आपको बहुत-बहुत बहुत याद कर रही हूं।"
बता दें कि हिना खान बीते कुछ समय से सुर्खियों में हैं। उन्होंने पहले अपने कैंसर की जानकारी देकर सबको दंग कर दिया था। इसके बाद उन्होंने रॉकी जायसवाल से शादी की और सबको सरप्राइज दे दिया। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस से कनेक्टेड रहती हैं। काम की बात करें तो हिना खान इन दिनों 'पति-पत्नी और पंगा' में रॉकी जायसवाल संग नजर आ रही हैं।