‘श्री रामायण कथा’ में मां सीता का रोल निभाएंगी अंजलि अरोड़ा, लुक देख भड़के लोग, बोले-अब बार में नाचने वाली..

Tuesday, Oct 14, 2025-05:48 PM (IST)

मुंबई. अंजलि अरोड़ा, जो कभी टिकटॉक स्टार के रूप में जानी जाती थीं, आज टीवी से लेकर फिल्मों तक अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन बनने से लेकर बड़े पर्दे तक का उनका सफर बेहद दिलचस्प रहा है। हालांकि, इस वक्त अंजलि को लेकर जो खबरें सामने आ रही हैं, उन्होंने लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया है—एक तरफ फैंस हैरान और खुश हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग नाराज़गी जता रहे हैं।

दरअसल, अंजलि अरोड़ा जल्द ही ‘श्री रामायण कथा’ नाम की एक फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसमें वे मां सीता का किरदार निभाएंगी। हाल ही में इस फिल्म से अंजलि की पहली झलक सामने आई, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। तस्वीर में अंजलि भगवा रंग की साड़ी में, सिर पर पल्लू लिए और हाथों में फलों की डलिया थामे दिखाई दे रही हैं। उनका यह पारंपरिक लुक लोगों को काफी आकर्षक लगा और कई फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए।

 

वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें इस किरदार के लिए अनुपयुक्त बताते हुए जमकर ट्रोल भी किया। कुछ यूजर्स ने इसे “कलयुग का असर” बताते हुए तंज कसा। एक यूजर ने लिखा, “अब तो कलयुग पूरी तरह से हावी हो गया है, जहां कोई भी पवित्र किरदार निभा सकता है।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by F I L M Y B A A P 🤺 | Entertainment Portal (@filmybaapofficial)

वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “अगर कोई निर्माता ‘रामायण’ बनाना चाहता है, तो जया किशोरी जैसी भक्ति में रची-बसी शख्सियत को माता सीता के रूप में कास्ट करे।”

एक और कमेंट में लिखा गया-''अब थाईलैंड के बार में नाचने वाली मां सीता का रोल करेंगी?'' 
एक ने लिखा, ''फिर तो इस बार में रावण के साथ हूं।'' किसी ने कहा- ''बीफ खाने वाले राम बन रहे और जिनका शायद कोई एमएमएस वायरल है वो सीता जी बन रही...! घोर कलयुग।''  

अंजलि की लोकप्रियता का सफर

बता दें, अंजलि अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक से की थी। उनके “कच्चा बादाम” और “दिल पर चलाई छुरियां” जैसे वायरल गानों ने उन्हें रातों-रात फेमस बना दिया। इसके बाद वे टीवी शो लॉकअप में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी शख्सियत से दर्शकों का दिल जीता।

अब फिल्म श्री रामायण कथा के जरिए अंजलि पहली बार बड़े पर्दे पर एक पौराणिक किरदार में दिखाई देंगी। यह उनके करियर का एक नया अध्याय माना जा रहा है, जो उनकी इमेज में बड़ा बदलाव ला सकता है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News