ससुराल में नहीं...शादी के बाद से ही मायके में हैं अंकिता लोखंडे, दो सालों से ''घर जमाई'' बनकर बैठे हैं विक्की जैन
Wednesday, Mar 23, 2022-08:58 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने लंबे समय की डेटिंग के बाद बीते साल दिसंबर में बिजनेसमैन बाॅयफ्रेंड विक्की जैन संग सात फेरे लिए थे। विक्की जैन बिलासपुर के हैं लेकिन वह मुंबई में भी बिजनेस करते हैं और अंकिता का काम भी यहीं पर है ऐसे में ये कपल मुंबई में ही रहता है हालांकि शादी के बाद भी अंकिता ससुराल में नहीं बल्कि अपने मायके में रहती हैं। यहां गौर करने की बात ये हैं कि विक्की जैन भी दो सालों से घर जमाई बनकर अंकिता के यहां रह रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद कपल ने एक इंटरव्यू के दौरान किया।
अंकिता नहीं मैं रह रहा हूं उसके घर
एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जब विक्की जैन से जब पूछा गया कि वह अपनी पत्नी के साथ अपनी जगह शेयर करना कैसा महसूस करते हैं, तो उन्होंने मजाक में कहा-' यह सवाल अंकिता से पूछा जाना चाहिए क्योंकि वह इस समय मैं अंकिता के यहां घर जमाई बनकर रह रहा हूं। मैं जब भी मुंबई आता हूं तो अंकिता के घर में रहता हूं इसलिए ये सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए क्योंकि दो सालों से वह मेरे साथ अपना घर अपनी अलमारी सब शेयर कर रही हैं।'
नए घर में होगी कपल के रूप में हमारी नई शुरुआत
वहीं अंकिता ने कहा-'मेरे लिए एक कपल के तौर पर मेरी रियल लाइफ है हम दोनों शादी से पहले ही एक छत के नीचे पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं। जब हम अपना नया घर बनाएंगे तो एक कपल के रूप में हमारी नई शुरुआत होगी।'
काम पेंडिंग होने की वजह से नहीं हुए शिफ्ट
विक्की जैन ने कहा- 'हम दोनों ने मिलकर एक नया फ्लैट लिया था लेकिन अभी उसका रेनोवेशन और रिपेयरिंग जैसी कई चीजें बाकी हैं जो समय पर पूरी नहीं सकीं। कोरोना वायरस की वजह से भी काम में काफी देर हुई अभी भी काफी काम पेंडिंग है इसलिए हम नए घर में शिफ्ट नहीं हो पाए हैं।'
अच्छी हाउसवाइफ बनेंगी अंकिता
अंकिता ने आगे कहा-'मैं एक अच्छी हाउस वाइफ बनूंगी और मैं सभी चीजों को सही तरह से हैंडल कर पाउंगी। मुझे विक्की के साथ अपनी लाइफ और सभी चीजों को शेयर करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है।'
वर्कफ्रंट की तो अंकिता लोखंडे का डेब्यू सीजन पवित्र रिश्ता सीजन 2 में एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। सीजन 2 में अंकिता के अपोजिट मानव का किरादर एक्टर शाहीर शेख निभा रहे हैं। अंकिता इन दिनों पति विक्की जैन संग टीवी शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही है। शो में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है।