ससुराल में नहीं...शादी के बाद से ही मायके में हैं अंकिता लोखंडे, दो सालों से ''घर जमाई'' बनकर बैठे हैं विक्की जैन

Wednesday, Mar 23, 2022-08:58 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने लंबे समय की डेटिंग के बाद बीते साल दिसंबर में बिजनेसमैन बाॅयफ्रेंड विक्की जैन संग सात फेरे लिए थे। विक्की जैन बिलासपुर के हैं लेकिन वह मुंबई में भी बिजनेस करते हैं और अंकिता का काम भी यहीं पर है ऐसे में ये कपल मुंबई में ही रहता है हालांकि शादी के बाद भी अंकिता ससुराल में नहीं बल्कि अपने मायके में रहती हैं।  यहां गौर करने की बात ये हैं कि विक्की जैन भी दो सालों से घर जमाई बनकर अंकिता के यहां रह रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद कपल ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। 

PunjabKesari

अंकिता नहीं मैं रह रहा हूं उसके घर 

एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में  जब विक्की जैन से जब पूछा गया कि वह अपनी पत्नी के साथ अपनी जगह शेयर करना कैसा महसूस करते हैं, तो उन्होंने मजाक में कहा-' यह सवाल अंकिता से पूछा जाना चाहिए क्योंकि वह इस समय मैं अंकिता के यहां घर जमाई बनकर रह रहा हूं। मैं जब भी मुंबई आता हूं तो अंकिता के घर में रहता हूं इसलिए ये सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए क्योंकि दो सालों से वह मेरे साथ अपना घर अपनी अलमारी सब शेयर कर रही हैं।'

PunjabKesari

नए घर में होगी कपल के रूप में हमारी नई शुरुआत 


वहीं अंकिता ने कहा-'मेरे लिए एक कपल के तौर पर मेरी रियल लाइफ है हम दोनों शादी से पहले ही एक छत के नीचे पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं। जब हम अपना नया घर बनाएंगे तो एक कपल के रूप में हमारी नई शुरुआत होगी।'

PunjabKesari

 

काम पेंडिंग होने की वजह से नहीं हुए शिफ्ट 

विक्की जैन ने कहा- 'हम दोनों ने मिलकर एक नया फ्लैट लिया था लेकिन अभी उसका रेनोवेशन और रिपेयरिंग जैसी कई चीजें बाकी हैं जो समय पर पूरी नहीं सकीं। कोरोना वायरस की वजह से भी काम में काफी देर हुई अभी भी काफी काम पेंडिंग है इसलिए हम नए घर में शिफ्ट नहीं हो पाए हैं।'

PunjabKesari
 

अच्छी हाउसवाइफ बनेंगी अंकिता 

अंकिता ने आगे कहा-'मैं एक अच्छी हाउस वाइफ बनूंगी और मैं सभी चीजों को सही तरह से हैंडल कर पाउंगी। मुझे विक्की के साथ अपनी लाइफ और सभी चीजों को शेयर करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है।'

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की तो अंकिता लोखंडे का डेब्यू सीजन पवित्र रिश्ता सीजन 2 में एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। सीजन 2 में अंकिता के अपोजिट मानव का किरादर एक्टर शाहीर शेख निभा रहे हैं। अंकिता इन दिनों पति विक्की जैन संग टीवी शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही है। शो में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News