शादी के 4 साल बाद एक्ट्रेस गुरप्रीत बेदी के घर गूंजी किलकारी, बेटे की झलक दिखाते हुए शेयर की Good News

Thursday, Apr 17, 2025-10:29 AM (IST)

मुंबई:  साल 2025 बी-टाउन के कई स्टार्स के घर खुशी के पल लेकर आया। अथिया शेट्टी से लेकर सागरिका घाटगे तक कई हसीनाओं की सूनी गोद इस साल भरी। वहीं कई के घर नन्हें मुन्नों की किलकारी गूंजने वाली है। वहीं अब एक्ट्रेस गुरप्रीत बेदी का आंगन किलकारियों से गूंज उठा है। जी हां, गुरप्रीत बेदी ने शादी के 4 साल बाद  पति और एक्टर कपिल आर्य के साथ पहले बच्चे का स्वागत किया।गुरप्रीत और कपिल आर्य हाल ही में एक प्यारे बेटे के माता-पिता बने हैं।

PunjabKesari

वैसे  गुरप्रीत ने 2 अप्रैल 2025 1को बेटे को जन्म दिया था।  15 अप्रैल 2025 को इस कपल ने एक कोलैबरेटिव इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने बेटे की झलक दिखाई और नाम का खुलासा किया।

PunjabKesari

 

सामने आई तस्वीर में न्यूबाॅर्न बेबी को पीठ के बल लेटे हुए देखा जा सकता है, जो अपने छोटे-छोटे हाथों से अपने माता-पिता की उंगलियां थामे हुए है। यह तस्वीर बेहद भावुक और मन को छू लेने वाला है।इस फोटो के ऊपर एक बेहद प्यारा मैसेज लिखा था:"Hi world, I'm Azai."

View this post on Instagram

A post shared by Reet (@gurpreetbedi_22)

 

पोस्ट की अगली स्लाइड में 'अज़ाई' (Azai) नाम का अर्थ बताया गया जो जापानी मूल का शब्द है और जिसका अर्थ होता है – ‘शक्ति’ (Strength)। इसके साथ लिखा है-'किसी भी परिस्थिति में, अज़ाई अपनी आंतरिक शक्ति के साथ चमकेगा, क्योंकि उसका नाम ही उसकी पहचान है — ताकत। वह हर स्थिति को अपनी ऊर्जा और रोमांच से भरपूर आत्मा के साथ संभालेगा।'

एक इंटरव्यू में गुरप्रीत बेदी ने अपने जीवन के इस नए चरण मातृत्व को लेकर अपनी भावनाएं शेयर कीं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि उनकी बेटी होगी, और उनके आसपास के सभी लोग भी यही मान रहे थे। लेकिन किस्मत को कुछ और मंज़ूर था और उन्हें एक प्यारे से बेटे की मां बनने का सौभाग्य मिला। गुरप्रीत ने यह भी बताया कि उन्होंने 2 अप्रैल 2025 को अपने बेटे को जन्म दिया, और तब से लेकर अब तक उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है।


काम की बात करें तो गुरप्रीत बेदी को आखिरी बार 2024 में टेलीविजन श्रृंखला श्रीमद रामायण में 'मंदोदरी' की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। इससे पहले वह 2022 में वेब सीरीज़ रक्तांचल सीज़न 2 में भी देखी गई थीं। दूसरी ओर कपिल आर्य टीवी सीरीज़ स्वराज में 'वासुदेव बलवंत फड़के' की भूमिका में नज़र आए थे।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News