एक्टिंग में वापसी करेंगी ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी? कहा- ''आजकल जो पिक्चर बनाते हैं, मैं उसमें फिट नहीं बैठ सकती''
Wednesday, Apr 16, 2025-09:30 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती, लेकिन वह अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘बागबान’ जैसी यादगार फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली हेमा अब राजनीति में काफी सक्रिय रहती हैं। हाल ही में जब एक्ट्रेस से एक्टिंग में वापसी को पूछा गया तो आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा…
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या वे फिर से फिल्मों में नजर आएंगी, तो उन्होंने बहुत ही साफ और सीधे शब्दों में कहा- "आजकल जो फिल्में बन रही हैं, उनमें मैं खुद को फिट नहीं पाती। अगर मुझे किसी फिल्म में काम करना है, तो वो खासतौर पर मेरे लिए बननी चाहिए, जिसमें मेरी उम्र, मेरी पर्सनालिटी और मेरी समझ को ध्यान में रखा जाए।"
इस बयान से यह साफ है कि हेमा मालिनी किसी भी फिल्म का हिस्सा सिर्फ वापसी के लिए नहीं बनना चाहतीं, बल्कि उन्हें अगर कोई स्क्रिप्ट पसंद आती है और वह उनके मापदंडों पर खरी उतरती है, तभी वे वापसी पर विचार करेंगी।
वहीं, एक्ट्रेस की बेटी ईशा देओल ने इस पर कहा- "मैंने मम्मी को कहा है कि उन्हें फिर से एक्टिंग करनी चाहिए। वो इसके लिए तैयार भी हैं, लेकिन स्क्रिप्ट और फिल्म ऐसी होनी चाहिए जो उनके स्तर की हो।"
बता दें, हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट और क्लासिक फिल्मों में काम किया है, जिसमें शोले, सीता और गीता, सत्ते पे सत्ता, बागबान, महबूबा, त्रिशूल और कसौटी जैसी फिल्में मुख्य हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'शिमला मिर्ची' साल 2020 में आई थी, जिसमें उन्होंने राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह के साथ स्क्रीन शेयर की थी