दिवंगत पिता के बर्थडे पर भावुक अंकिता लोखंडे, AI वीडियो शेयर कर बोलीं- इस एडिट क्लिप में पापा को मुस्कुराते देखना दिल को..
Monday, Nov 03, 2025-03:59 PM (IST)
            
            मुंबई. टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पिता का साल 2023 में निधन हो गया था। पिता को खोने से एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई थीं। आज उनके दिवंगत पिता की बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर अंकिता अपने पिता की याद में बेहद भावुक नजर आ रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत पिता के साथ एआई वीडियो बनाया, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा है।

अंकिता लोखंडे ने जो एआई वीडियो शेयर किया, उसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने वीडियो में अपनी जिंदगी के खूबसूरत पलों में पिता की यादों को भी शामिल किया है। वह पिता के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में अंकिता ने लिखा- ‘मेरे पापा के नाम, वह इस दुनिया से ऊपर हैं। हमें आशीर्वाद दे रहे हैं, हमें सही राह दिखा रहे हैं। आज उनके जन्मदिन पर हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। उनके प्यार को अपने चारों तरफ हर छोटी से छोटी चीज में महसूस करते हैं। वो हमारे साथ भले ही अब नहीं हैं, लेकिन वो हमारे दिल में, हमारी यादों में बसे हुए हैं।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘इस एआई के दौर में यादें फिर से जीवंत हो गईं। यह सब देखकर विश्वास नहीं हाेता है। लेकिन पापा को इस एडिट वीडियो में मुस्कुराते हुए देखना दिल को गहराई तक छू गया है। हम उन्हें हर दिन याद करते हैं। पापा हमेशा हमारी ताकत रहेंगे।’
एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और उनके फैंस इस वीडियो पर रिएक्ट भी करते नजर आ रहे हैं। 
काम की बात करें तो अंकिता और विक्की दोनों को 'लाफ्टर शेफ्स' के दोनों सीजन में साथ खाना पकाते हुए देखा गया था।
  
