लोग डर के मारे चिल्लाने लगे..एंटनी वर्गीस की फ्लाइट में हो जाता बड़ा हादसा, पायलट और क्रू मेंबर्स की सूझबूझ से टली अनहोनी

Wednesday, Jul 02, 2025-11:56 AM (IST)

मुंबई. मलयालम फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर एंटनी वर्गीस ने हाल ही में एक भयावह अनुभव शेयर किया है। ‘अंगमाली डायरीज’ और ‘जल्लीकट्टू’ जैसी चर्चित फिल्मों में नजर आ चुके एंटनी ने बताया कि कैसे उनका एक आम फ्लाइट ट्रिप अचानक से किसी थ्रिलर मूवी जैसा बन गया। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस अनुभव को विस्तार से शेयर किया है।

 

एंटनी वर्गीस इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E 67070 से हैदराबाद से कोच्चि के लिए रवाना हुए थे। सब कुछ सामान्य था, उड़ान भी सामान्य रूप से चल रही थी, लेकिन जैसे ही विमान कोच्चि एयरपोर्ट के पास पहुंचा, हालात तेजी से बदलने लगे। मौसम खराब हो गया और तकनीकी कारणों के चलते विमान की लैंडिंग मुश्किल हो गई।

PunjabKesari


एंटनी ने अपने पोस्ट में लिखा- जब पहली बार फ्लाइट कोच्चि एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश कर रही थी, तब विमान रनवे के काफी करीब पहुंच चुका था, लेकिन अचानक अंतिम क्षणों में पायलट ने उसे वापस आसमान में ले लिया। यात्रियों को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ।


एक्टर ने बताया कि जब पायलट ने दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश की, तो माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। विमान एक बार फिर जमीन छूने ही वाला था कि तभी उसे अचानक ऊपर ले जाया गया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान केबिन में मौजूद यात्रियों में घबराहट का माहौल था। कुछ लोग डर के मारे चिल्लाने लगे, कुछ प्रार्थना करने लगे।

View this post on Instagram

A post shared by antony varghese (@antony_varghese_pepe)

पायलट और क्रू मेंबर्स की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
इस तनावपूर्ण स्थिति के बावजूद, पायलट और फ्लाइट क्रू ने पूरी स्थिति को काफी शांत और प्रोफेशनल तरीके से हैंडल किया। एंटनी ने विशेष रूप से महिला क्रू सदस्यों और पायलट की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे केबिन को शांत बनाए रखा और यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास किया।

आखिरकार, फ्लाइट को कोयंबटूर एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया, जहां उसे सुरक्षित उतारा गया। वहां विमान में ईंधन भरा गया और उसके बाद वह फिर से कोच्चि के लिए उड़ान भरी। इस बार विमान को सकुशल लैंड कराया गया।

फ्लाइट में गूंज उठी तालियों की आवाज
जैसे ही विमान कोच्चि में सुरक्षित लैंड हुआ, यात्रियों ने राहत की सांस ली और पूरे विमान में तालियों की गूंज सुनाई दी। एंटनी ने लिखा कि यह एक ऐसा पल था जब हर कोई आभार जता रहा था- पायलट, क्रू और भगवान का। उन्होंने अपने पोस्ट के अंत में सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें सुरक्षित मंज़िल तक पहुंचाया।

 

एंटनी के इस पोस्ट पर इंडिगो एयरलाइंस ने प्रतिक्रिया दी और उनके क्रू की सराहना करने के लिए धन्यवाद दिया। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने भी राहत जताई कि वह सुरक्षित हैं।

 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News