अमिताभ ने आधी रात को याद आए पवनपुत्र, शेयर की श्री हनुमत् स्तवन पाठ की पंक्तियां, लोग बोले-ऐसा क्या डर, जो इतनी रात को..

Wednesday, Jul 02, 2025-04:26 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वो अक्सर अपने  X हैंडल पर ट्वीट और व्लॉग शेयर करते रहते हैं, जो यूजर्स खूब उत्सुक्ता के साथ पढ़ते हैं। इसी बीच हाल ही में अमिताभ ने आधी रात में एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने श्री हनुमत् स्तवन पाठ से जुड़ी पंक्तियां शेयर कीं। उनका ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया।

 


अमिताभ बच्चन ने लिखा-  ''श्री हनुमत् स्तवन पाठ
प्रणवऊँ पवन कुमार, खल बन पावक ज्ञान घन
जासु हृदय आगार, बसहीं राम शर चाप धर.''

एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और यूजर्स इस पर खूब कमेंट करते नजर आए।

 


कई लोगों ने इन पंक्तियों का भावार्थ समझाते हुए लिखा- 'मैं पवनकुमार श्री हनुमानजी को प्रणाम करता हूं, जो दुष्ट रूपी वन को भस्म करने के लिए अग्निरूप हैं, जो ज्ञान की घनमूर्ति हैं और जिनके हृदय रूपी भवन में -बाण धारण किए श्री रामजी निवास करते हैं॥'

एक यूजर ने कहा- सर, मराठी में बोलिए, राज ठाकरे के गुंडे बवाल कर देंगे। किसी ने कहा- इतनी रात को हनुमान जी और राम जी की याद आती है आपको, ऐसा क्या डर।   
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News