बदन को सिर्फ तौलिए से ढककर अनु अग्रवाल ने शेयर की तस्वीर, ''आशिकी गर्ल'' को टॉपलेस देख भड़के लोग, कहा-नवरात्रि में तो..
Sunday, Oct 06, 2024-03:14 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म 'आशिकी' से रातों-रात स्टार बनने वाली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल इन दिनों बॉलीवुड से गायब हैं। भले ही एक्ट्रेस फिल्मों में नजर नहीं आती, लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में 55 साल की अनु ने एक टॉपलेस फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। 'आशिकी गर्ल' को इस अंदाज में देख लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।
अनु अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो फोटो शेयर की है, उसमें वो बाथरूम में नहाने के बाद शीशे के सामने फोटो लेती दिख रही हैं। इस फोटो में वह अपने न्यूड बदन को व्हाइट तोलिए से ढके नजर आ रही हैं और बालों पर पर्पल तौलिया लपेटा हुआ है। इस फोटो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-‘आप बाधाओं को दूर करने के लिए प्रेयर करते हैं लेकिन सबसे बड़ी बाधा तो आप खुद होते हैं। आप इसे देखने तक से कतराते हैं। मेरी पूरी जिंदगी मेरे जैसी ही सामना करने के बारे में रही है। चाहे सब कितना मुश्किल क्यों न रहा हो। ये मेरे लिए एक वरदान है। ये आशीर्वाद बन गया। क्या आप भी ऐसा कर सकते हैं? एक शुरुआत करें। अपनी बाधा को दूर करें।’
जैसे ही उन्होंने ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लग गए। लोगों को नवरात्रि में उनका ऐसा फोटोशूट पसंद नहीं आया और एक यूजर ने लिखा, ‘नवरात्रि में तो कम से कम थोड़ा…।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अचानक से यह सब करने की जरूरत क्यों पड़ गई?’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘आज आपके लिए मेरे मन में इज्जत थोड़ी कम हो गई है।’
अन्य ने लिखा, ‘बुढ़ापे में शर्म नहीं आती आपको ऐसी पिक अपलोड कर रहे हो।’