गोविंदा से माफी मांगी मुझसे नहीं...बहू कश्मीरा और भांजे कृष्णा से अब तक नाराज है मामी सुनीता,बोलीं- ''घर आया मुझसे मिला तक नहीं''
Wednesday, Jan 29, 2025-10:01 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_10_01_348883543sde.jpg)
मुंबई: गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच का झगड़ा जगजाबरि है। कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह का मामा गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ मनमुटाव हो गया था लेकिन जब गोविंदा बीते साल भांजी आरती सिंह की शादी में शामिल हुए थे तो ऐसा लगा था कि समस्याएं सुलझ गई हैं और विवाद आखिरकार खत्म हो गया है।
इतना ही नहीं Krushna Abhishek और Govinda 'द कपिल शर्मा शो' के लिए एक साथ आए थे, जिससे उनके रिश्ते में एक नया चैप्टर जुड़ गया। वहीं, कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने इस सुलह पर खुशी जताते हुए इसे अब तक का सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट बताया था।
अब सुनीता आहूजा ने एक वेबपोर्टल से बातचीत में कृष्णा अभिषेक के साथ मनमुटाव के बारे में बात की जो सुर्खियों में है। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कृष्णा को माफ कर दिया है तो उन्होंने गहरी सांस लेते हुए जवाब दिया-'मेरा कृष्णा से कुछ भी नहीं है। मैंने अभी तक उससे बात नहीं की है। जब गोविंदा को गोली लगी थी वो घर आया था पर मैं रात 9.30 बजे तो जाती हूं और वो रात को 10 बजे आया।'
सुनीता ने कहा-'मैंने उसे बचपन से पाला है इसलिए कोई कब तक नाराज रहेगा लेकिन मैं अभी तक उससे नहीं मिली हूं और जहां तक माफी की बात है तो गलती उसने नहीं की है। और दोनों (कृष्णा और कश्मीरा) ने माफी नहीं मांगी है इसलिए मैं कैसे माफ कर सकती हूं? कृष्णा ने कपिल शर्मा के शो पर गोविंदा से माफी मांगी लेकिन मुझसे नहीं। हम कभी नहीं मिले।'
कृष्णा और उनके मामा गोविंदा के बीच मनमुटाव तब पैदा हुआ था जब कृष्णा ने शो में गोविंदा पर कुछ मजाक में ज्यादा ही कह दिया था। दरार तब और गहरी हो गई जब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी कृष्णा और उनके परिवार से दूरी बना ली। पिछले कुछ वर्षों में इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी। कृष्णा ने गोविंदा पर आरोप लगाया कि वो हाॅस्पिटल में उनके बीमार बच्चों से मिलने नहीं गए और गोविंदा ने जवाबी कार्रवाई में अपने भतीजे को झूठा करार दिया।