गोविंदा से माफी मांगी मुझसे नहीं...बहू कश्मीरा और भांजे कृष्णा से अब तक नाराज है मामी सुनीता,बोलीं- ''घर आया मुझसे मिला तक नहीं''

Wednesday, Jan 29, 2025-10:01 AM (IST)

मुंबई: गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच का झगड़ा जगजाबरि है। कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह का मामा गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ मनमुटाव हो गया था लेकिन जब गोविंदा बीते साल भांजी आरती सिंह की शादी में शामिल हुए थे तो  ऐसा लगा था कि समस्याएं सुलझ गई हैं और विवाद आखिरकार खत्म हो गया है।

PunjabKesari

 

इतना ही नहीं Krushna Abhishek और Govinda 'द कपिल शर्मा शो' के लिए एक साथ आए थे, जिससे उनके रिश्ते में एक नया चैप्टर जुड़ गया। वहीं, कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने इस सुलह पर खुशी जताते हुए इसे अब तक का सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट बताया था।

PunjabKesari

अब सुनीता आहूजा ने एक वेबपोर्टल से बातचीत में कृष्णा अभिषेक के साथ मनमुटाव के बारे में बात की जो सुर्खियों में है। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कृष्णा को माफ कर दिया है तो उन्होंने गहरी सांस लेते हुए जवाब दिया-'मेरा कृष्णा से कुछ भी नहीं है। मैंने अभी तक उससे बात नहीं की है। जब गोविंदा को गोली लगी थी वो घर आया था पर मैं रात 9.30 बजे तो जाती हूं और वो रात को 10 बजे आया।'

PunjabKesari

सुनीता ने कहा-'मैंने उसे बचपन से पाला है इसलिए कोई कब तक नाराज रहेगा लेकिन मैं अभी तक उससे नहीं मिली हूं और जहां तक माफी की बात है तो गलती उसने नहीं की है। और दोनों (कृष्णा और कश्मीरा) ने माफी नहीं मांगी है इसलिए मैं कैसे माफ कर सकती हूं? कृष्णा ने कपिल शर्मा के शो पर गोविंदा से माफी मांगी लेकिन मुझसे नहीं। हम कभी नहीं मिले।'

PunjabKesari

कृष्णा और उनके मामा गोविंदा के बीच मनमुटाव तब पैदा हुआ था जब कृष्णा ने शो में गोविंदा पर कुछ मजाक में ज्यादा ही कह दिया था। दरार तब और गहरी हो गई जब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी कृष्णा और उनके परिवार से दूरी बना ली। पिछले कुछ वर्षों में इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी। कृष्णा ने गोविंदा पर आरोप लगाया कि वो हाॅस्पिटल में उनके बीमार बच्चों से मिलने नहीं गए और गोविंदा ने जवाबी कार्रवाई में अपने भतीजे को झूठा करार दिया।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News