''करण जौहर अपनी फिल्मों में नहीं लेते'' अनुपम खेर का छलका दर्द,बोले-''तमिल-तेलुगू की फिल्में कर रहा हूं वरना मैं तो खाली बैठता''
Sunday, Aug 28, 2022-02:27 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस साल रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' सुपरहिट रही और उसकी काफी तारीफ भी हुई। 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब वो 'कार्तिकेय 2' की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं हालांकि फिर भी अनुपम खेर का कहना है कि बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और साजिद नाडियाडवाला से उन्हें काम मिलना बंद हो गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि अनुपम खेर ने इन फिल्ममेकर्स की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है' और 'वीर जारा' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अपनी बेबाकी के लिए फेमस अनुपम खेर ने कहा-'आज मैं भारत के मेनस्ट्रीम सिनेमा का हिस्सा नहीं हूं। मैं करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला या आदित्य चोपड़ा की कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं क्योंकि ये लोग मुझे रोल ऑफर ही नहीं कर रहे हैं।'
अनुपम खेर ने आगे कहा- 'एक समय पर मैं इन सभी लोगों का चहेता हुआ करता था। मैंने सभी की फिल्मों में काम किया है। मुझे अब कास्ट नहीं करने के लिए मैं इन्हें दोष नहीं देता हूं लेकिन जब इन्होंने मुझे कास्ट नहीं किया तो मैंने तमिल और तेलुगू की फिल्में करना शुरू कर दिया। इसके अलावा मैं सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में भी काम कर रहा हूं।
वरना मैं तो खाली बैठ जाता। जो एक जमाने में मेरे दोस्त और करीबी थे वही फिल्मों में नहीं लेते हैं तो मैं अब क्या करूं। मुझे तकलीफ होती है, दुख होता है, मैं तो इनकी सब फिल्मों में काम करता था।'
काम की बात करें तो अनुपम खेर 'ऊंचाई' के अलावा कंगना रनौत की 'इमर्जेंसी' में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में कंगना जहां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं। वहीं अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के रोल में दिखेंगे। इन फिल्मों के अलावा वह नीना गुप्ता के साथ 'शिव शास्त्री बलबो' में नजर आएंगे।