शो से बड़ा कोई नहीं'' Anupamaa से अलीशा परवीन को निकालने पर राजन शाह ने तोड़ी चुप्पी, बोले-''क्रू का अपमान करोगे तो निकले जाओगे''
Tuesday, Dec 31, 2024-11:49 AM (IST)
मुंबई: 'अनुपमा'टीवी की दुनिया का पाॅपुलर शो हैं। वह टीरापी की लिस्ट में हमेशा ही टाॅप पर रहा है। लेकिन बीते कुछ समय से अनुपमा अपनी स्टोरी लाइन के साथ-साथ सेट पर अंदर-बाहर होने वाली एक्टिविटी के चलते खबरों में बना है। पिछले दिनों अनुपमा से अलीशा परवीन को बाहर कर दिया गया था जो कि फिलहाल चर्चा का विषय है। इस पूरे मामले पर अब शो के मेकर राजन शाही ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कमेंट करते हुए कहा है कि शो से बड़ा कोई नहीं है।
हाल में ही द अशोक पंडित शो के साथ पॉडकास्ट के दौरान शो और शो से बाहर किए जाने वाले एक्टर्स के बारे में बातचीत की थी। इसी बातचीत में उन्होंने कहा- 'कोई भी शो से बड़ा नहीं है।अभी हाल में मैंने अनुपमा से एक एक्ट्रेस को बाहर किया है।कारणों को लेकर फिलहाल बात नहीं करूंगा क्योंकि एक्ट्रेस की डिग्निटी और रिस्पेक्ट का मामला है।'
उन्होंने कहा कि ब्रॉडकास्टर्स ने उन्हें ऐसे फैसलों के लिए फ्रीडम दे रखी है। तीन महीने का इन्वेस्टमेट था। एक्ट्रेस को ग्रूम किया गया था। मीडिया में अभी इसकी काफी चर्चा है इसलिए मैं अभी इसपर बात नहीं करूंगा।
इससे पहले राजन शाही ने टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के दो बड़े स्टार्स को हटाया था। राजन शाही ने बातचीत के दौरान कहा- 'मैंने ये रिश्ता क्या कहलाता है दो लीड एक्टर्स को बाहर किया था। सेट पर इन एक्टर्स का हेयर ड्रेसर, स्पॉट ब्वॉय, एसोसिएयट डायरेक्टर के साथ उनका बिहेव अच्छा नहीं था।'
बता दें कि अक्तूबर 2024 से अलीशा परवीन अनुपमा में राही यानी अध्या का रोल प्ले कर रही थीं पर 20 दिसंबर को खबर आई कि अलीशा को शो से बाहर कर दिया गया है। इसपर अलीशा ने कहा कि उन्हें बिना बताए किसी नोटिस के शो से हटा दिया गया है।