आग लगे बस्ती हम तो अपनी मस्ती में... सगी बहन सोनू ने तोड़े रिश्ते-नाते,Neha Kakkar को नहीं पड़ा फर्क,भाई और पति संग जमकर कर रही हैं मस्ती
Wednesday, Apr 16, 2025-04:07 PM (IST)

मुंबई: मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने गानों और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल ही में नेहा कक्कड़ अपने पारिवारिक रिश्तों का कारण चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, बीते शनिवार को उनकी बहन सोनू कक्कड़ ने ऐलान किया था कि वह अपने भाई-बहन नेहा और टोनी कक्कड़ से रिश्ते-नाते तोड़ रही हैं।
हैरत की बात तो यह है कि सगी बहन के रिश्ता तोड़ने पर भी नेहा के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी। जी हां नेहा बेफिक्र होकर पति रोहन प्रीत सिंह और भाई टोनी कक्कड़ के साथ पार्टी करती नजर आईं। सोनू कक्कड़ के ऐलान के बाद नेहा कक्कड़ ने ये पहली पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है।
नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह भाई टोनी कक्कड़ और पति रोहनप्रीत सिंह के साथ चिल करती नजर आईं। फोटोज और वीडियोज में नेहा और टोनी बेहद खुश नजर रहे हैं मानों उनके ऊपर सगी बहन सोनू कक्कड़ द्वारा रिश्ता तोड़ने का कोई फर्क ही न पड़ा हो। नेहा कक्कड़ की ये तस्वीरें देखते ही देखते चर्चा में आ गईं। नेहा कक्कड़ ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "पसंदीदा लोगों के साथ उड़ान भरने की खुशी।"
बता दें कि सोनू कक्कड़ के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के साथ तस्वीरें या वीडियो नजर नहीं आ रही हैं। वहीं अभी तक सोनू कक्कड़ के फैसले पर नेहा या टोनी ने कोई टिप्पणी भी नहीं की है।