फराह खान का बावर्ची है बेहद अमीर, बोली- BMW में घुमता है और शाहरुख खान के साथ करेगा एड शूट

Wednesday, Apr 09, 2025-05:26 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब कुकिंग व्लॉग्स के जरिए सुर्खियों में हैं। हाल ही में फराह खान करण वाही के घर पहुंची, जहां उनके साथ अभिनेता करण पटेल भी थे। इस खास मौके पर सभी ने मिलकर आटे का हलवा बनाया और इसी दौरान कुछ मजेदार बातें भी सामने आईं।

दिलीप और शाहरुख खान का जिक्र

फराह खान ने वीडियो में बताया कि उनके कुक दिलीप अब शाहरुख खान के साथ एक एड शूट करने जा रहे हैं। दिलीप की यह खुशी देखकर फराह ने मजाक करते हुए कहा, 'देखो, दिलीप अब शाहरुख खान के साथ शूट करेगा।' इस दौरान दिलीप ने फराह से एक बड़ी डिमांड की। उन्होंने फराह से कहा, 'फराह मैम, गाड़ी लेके दे दो, अभी तो मैं BMW में घूम रहा हूं, लेकिन अब और बड़ी गाड़ी चाहिए।' इस पर फराह थोड़ी चौंकी और मजाक करते हुए बोलीं, 'मैंने तो एक मॉन्स्टर तैयार कर दिया है।'

दिलीप की गाड़ी के शौक पर फराह का जवाब

दिलीप ने फराह से कहा कि वह अपनी पुरानी BMW को बदलकर एक नई गाड़ी चाहेंगे, जिसमें वह और आराम से यात्रा कर सकें। इस पर फराह ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'ठीक है, मैं तुम्हारे लिए नई गाड़ी खरीद दूंगी, ये सेकंड हैंड वाली तो तुम्हें पसंद नहीं है।' इस मजेदार बातचीत के बाद फराह ने यह भी कहा कि वह दिलीप के लिए गाड़ी के अलावा BMC बस भी खरीद सकती हैं।

दिलीप के पास है तीन मंजिला बंगला

वहीं, वीडियो के दौरान करण वाही ने बताया कि करण पटेल बंगले में रहते हैं, इस पर फराह ने तुरंत मजाक में कहा, 'दिलीप के पास बिहार में तीन मंजिल का बंगला है, जिसमें 6 बेडरूम हैं।' दिलीप ने बताया कि इस बंगले में उनके दो बेटे, पत्नी और पेरेंट्स रहते हैं, जबकि वह मुंबई में फराह खान के साथ रहते हैं।

यह कुकिंग व्लॉग न केवल मजेदार था, बल्कि इसमें दिलीप और फराह की मस्ती भी भरी बातें भी देखने को मिली।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News