ब्राह्मणों, कृपया महिलाओं को छोड़ दें...Anurag Kashyap ने तंज के साथ मांगी माफी, बोले-'कोई भी स्पीच बेटी, परिवार से ज्यादा नहीं'

Saturday, Apr 19, 2025-11:34 AM (IST)

मुंबई: फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप अपने बयानों को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं।  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह बयान फिल्म 'फुले' को लेकर चल रहे विवाद पर भी अनुराग ने अपनी राय रखी थी। इस दौरान उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद वो निशाने पर आ गए। यहां तक कि उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई। वहीं मामला बढ़ता देख अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय को निशाना बनाने वाली अपनी टिप्पणी करने के बाद माफ़ी मांगी है। 

PunjabKesari


शुक्रवार को अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी मंशा बताई और कहा कि कोई भी गुस्सा सिर्फ़ उन पर ही होना चाहिए। उन्होंने कमेंट के बाद कथित तौर पर अपने लोगों को मिली धमकियों का जिक्र करते हुए लिखा- 'कोई भी कार्रवाई या भाषण आपकी बेटी, परिवार या दोस्तों के लायक नहीं है। यह मेरी माफ़ी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक लाइन के लिए जिसे संदर्भ से बाहर निकाल दिया गया और जो नफ़रत पैदा कर रही है। कोई भी काम या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और सहकर्मी बलात्कार और मौत की धमकियां पाएं इसलिए, जो कहा गया है उसे वापस नहीं लिया जा सकता है और मैं इसे वापस नहीं लूंगा लेकिन अगर आप किसी को गाली देना चाहते हैं तो मुझे ही दें। मेरे परिवार ने न तो कुछ कहा है और न ही वे कभी बोलते हैं।'

PunjabKesari

 

उन्होंने समुदाय से अपील करते हुए कहा- 'तो अगर आप माफ़ी की तलाश में हैं,तो यह मेरी माफ़ी है। ब्राह्मणों, कृपया महिलाओं को छोड़ दें। यहां तक कि शास्त्र भी इतनी शालीनता सिखाते हैं सिर्फ़ मनुस्मृति ही नहीं। खुद तय करें कि आप वास्तव में किस तरह के ब्राह्मण हैं। जहां तक मेरा सवाल है, मैं माफ़ी मांगता हूं।'

PunjabKesari

 

दरअसल, 'फुले' फिल्म पर कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है। इसकी रिलीज रिलीज में देरी और CBFC के बदलावों से परेशान होकर अनुराग ने केंद्र सरकार, ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पर कई सवाल उठाए थे। इसके बाद कश्यप को ब्राह्मण समुदाय ने जमकर ट्रोल किया था।अनुराग पर निशाना साधते हुए एक यूजर ने लिखा था- ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जितना तुम्हारी उनसे सुलगती, उतना तुम्हारी सुलगाएंगे। इसका जवाब देते हुए फिल्मेकर ने लिखा-, 'ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम?


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News