आंखें मूंदी और पकड़ लिया माथा...पति विराट कोहली के आउट होने पर टूटा अनुष्का शर्मा का दिल,सब कुछ कह गई चेहरे की मायूसी

Monday, Dec 30, 2024-11:18 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा किक्रेटर पति विराट कोहली की बेस्ट चेयर लीडर हैं इस बात में कोई दोराहे नहीं है। विराट जब भी मैदान में उतरते हैं तो अनुष्का उनका हौंसला बढ़ाने स्टेडियम में जरूर पहुंचती हैं। विराट इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं हालांकि उनका  फॉर्म काफी खराब चल रहा है।

PunjabKesari

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भी उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। कोहली को मिचेल स्टार्क ने 5 रन पर आउट कर दिया।

PunjabKesari

एक बार फिर कोहली ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंद को खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे। गेंद कोहली के बल्ले से एज लेकर किया स्लिप में खड़े उस्मान ख्वाजा की तरफ गई और ख्वाजा ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की।

PunjabKesari

 ऐसे में विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा और साथी खिलाड़ी केएल राहुल की एक्ट्रेस पत्नी अथिया शेट्टी मैच देखने आई थीं और कोहली के आउट होने पर उनकी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर अब सामने आई है।

PunjabKesari

कोहली के आउट होने के बाद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने अपनी आंखों पर हाथ रख लिया था। वहीं अथिया के चेहरे पर भी निराशा साफ झलक रही थी। 

PunjabKesari
बता दें कि विराट कोहली ने इस टेस्ट सीरीज के 4 मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 172 रन बनाए हैं। हालांकि पर्थ टेस्ट में उन्होंने शतक भी ठोका था।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News