लाडली संग न्यूयॉर्क में स्पाॅट हुए अनुष्का-विराट, पोनीटेल में क्यूट सी दिखीं वामिका, वीडियो वायरल
Sunday, Jun 09, 2024-02:49 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के क्रिकेटर पति विराट कोहली इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप को लेकर न्यूयॉर्क में हैं। उनके साथ उनकी फैमिली भी वहां मौजूद है, जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है। इस दौरान विराट-अनुष्का के साथ उनकी लाडली वामिका भी नजर आ रही हैं। यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
A few days before Virushka and Vamika were spotted at the Team Hotel 🥰❤️ pic.twitter.com/kv6uBSPJti
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) June 7, 2024
विराट कोहली के फैन पेज से शेयर किये गये इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि क्रिकेटर और अनुष्का शर्मा बेटी वामिका का हाथ पकड़े होटल में जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह व्हाइट टॉप और डेनिम जींस में नजर आ रही हैं और बेहद क्यूट लग रही हैं। वहीं उनकी लंबी पोनीटेल भी काफी जच रहे हैं। लंबे समय बाद वामिका की झलक देख काफी खुश हो रहे हैं और वीडियो को जमकर लाइक कर रहे हैं।
बता दें, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वैसे तो अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखते हैं, लेकिन जाने अनजाने में उसकी झलक देखने को मिल ही जाती है।
वहीं, अनुष्का शर्मा के काम की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'चकदा एक्प्रेस' में नजर आएंगी।