Good News: पापा बने अपारशक्ति खुराना, पत्नी आकृति ने दिया बेटी को जन्म
Friday, Aug 27, 2021-04:25 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना के घर हाल ही में नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी हैं। अपारशक्ति खुराना की पत्नी आकृति आहूजा खुराना ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इस खुशखबरी की जानकारी अपारशक्ति खुराना ने एक पोस्ट शेयर कर दी। इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी लाडली का नाम और जन्म तिथी वाला एक प्यारा कार्ड शेयर किया है।
इस कार्ड पर अपारशक्ति और आकृति 27 अगस्त, 2021 को अरजोई ए खुराना का प्यार से स्वागत करते हैं।
कपल की अपनी लाडली का नाम आरजोई.ए खुराना(आरजोई अपारशक्ति खुराना) रखा है। इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर कपल को बधाइयों का तांता लग गया है।
कुछ दिनों पहले ही अपारशक्ति ने अपनी पत्नी के गोद भराई का एक खूबसूत वीडियो साझा किया था। वीडियो में देखा गया कि आकृति को इस खुशी के मौके पर आशीर्वाददेने के लिए पूरा परिवार इकट्ठा हुआ और माता-पिता बनने वाले जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। बीते 4 जून को अपनी पत्नी के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी थी। अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा ने 7 सितंबर, 2014 को शादी की थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अपारशक्ति खुराना जल्द ही 'हेलमेट' में दिखाई देंगे। इस कॉमेडी फिल्म सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अपारशक्ति खुराना के अलावा प्रानूतन बहल, अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा भी हैं।