मकान मालिक ने घर से कर दिया था बाहर, काम मिलना हो गया था बंद..फराह खान के शो में छलका अपूर्वा मखीजा का दर्द

Tuesday, Jul 08, 2025-12:04 PM (IST)

मुंबई. 'रिबेल किड' के नाम पहचानी जाने वाली अपूर्वा मखीजा इन दिनों अपने एक विवादित कॉमेडी शो के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। पिछले दिनों वह एक पॉडकास्ट शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India's Got Latent) में दिए गए बयानों के चलते विवादों में घिर गई थीं। उनके साथ इस शो में मौजूद रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर भी एफआईआर दर्ज हुई थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। यहां तक कि उन्हें मकान मालिक ने घर से भी निकाल दिया था। इसी बीच अब हाल ही में अपूर्वा मखीजा, टीवी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के यूट्यूब चैनल पर नजर आईं, जहां उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी कुछ चौंकाने वाली बातें शेयर कीं। 

पॉडकास्ट में अपूर्वा ने बताया कि वे सिर्फ 21 साल की उम्र में दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुई थीं, ताकि अपने डिजिटल करियर को आगे बढ़ा सकें। उनका कहना था कि यूट्यूब और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से उन्हें अच्छी कमाई हो रही थी, मगर हालिया विवाद ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया।

PunjabKesari

 

विवाद के बाद अपूर्वा को घर से निकाल दिया गया
फराह खान ने जब अपूर्वा से पूछा कि क्या वे ठीक हैं, तो अपूर्वा ने कहा कि वह अब तो संभल गई हैं, लेकिन उस दौरान उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से बहुत कुछ झेलना पड़ा। फराह ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट का ज़िक्र किया जिसमें अपूर्वा ने लिखा था कि उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा। इस पर अपूर्वा ने पुष्टि करते हुए कहा कि "हां, मुझे घर से निकाल दिया गया था।"

उन्होंने बताया कि वे एक ऐसे फ्लैट में रह रही थीं जहां एक साल का लीज लॉक-इन था और वह पूरा हो चुका था। मकान मालिक ने उन्हें नया घर ढूंढने के लिए एक महीने का समय दिया, जो उनकी नजर में एक अच्छा कदम था। लेकिन जब वह एक नई बिल्डिंग में घर देखने गईं, तो वहां उन्हें पहचान लिया गया और पूरी बिल्डिंग से ही ब्लैकलिस्ट कर दिया गया।

फराह खान ने की सख्त टिप्पणी
फराह खान को जब यह बात पता चली, तो वह काफी नाराज़ हो गईं। उन्होंने  स्पष्ट रूप से कहा कि लोगों को ऐसी सोच नहीं रखनी चाहिए, खासकर उन लड़कियों के लिए जो अपने परिवार से दूर अकेले महानगरों में रह रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि मकान मालिकों को अपूर्वा जैसी लड़कियों को सपोर्ट करना चाहिए, न कि उन्हें ठुकराना।

इंडस्ट्री में भी काम मिलना भी हो गया था मुश्किल
अपूर्वा ने यह भी बताया कि इस विवाद के कारण उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना भी बंद हो गया है। जबकि विवाद से पहले वह 'नादानियां' मूवी और रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी थीं।

उनका कहना था कि एक कॉमेडी शो में कुछ बोलने के बाद जिस तरह से उन्हें निशाना बनाया गया, वह न केवल उनके करियर बल्कि उनकी निजी जिंदगी पर भी भारी पड़ा है। इससे पहले वे तेजी से अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जा रही थीं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News