कुक दिलीप के साथ ऋषिकेश पहुंचीं फराह खान,नन्हे पंडितों संग की गंगा आरती

Monday, Aug 25, 2025-02:22 PM (IST)

मुंबई: फिल्ममेकर फराह खान इन दिनों अपने कुक दिलीप के साथ यूट्यूब पर छाई हुईं हैं। फूड के बाद अब उन्होंने  कुक दिलीप के साथ अपना ट्रैवल व्लॉग लॉन्च किया है। अपनी पहली ट्रिप में मालदीव घूमने के बाद दोनों का अगला पड़ाव ऋषिकेश है। फराह के मैनेजर कल्पेश शर्मा ने हाल ही में फराह और दिलीप की गंगा आरती में शामिल होते हुए तस्वीरें शेयर की हैं।

PunjabKesari

कल्पेश ने इंस्टाग्राम पर फराह और दिलीप के साथ अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में फराह दुपट्टे से सिर ढके, हाथ जोड़े, गंगा आरती के भावपूर्ण अनुभव में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं। दिलीप और कल्पेश उनके ठीक पीछे बैठे थे।

PunjabKesari

एक और तस्वीर में फराह आरती की रस्म निभाती हुई दिखाई दे रही हैं।तस्वीरों को शेयर करते हुए, कल्पेश ने पोस्ट को कैप्शन दिया- 'गंगा की गर्जना और शिव की चुप्पी में, ब्रह्मांड अपना संतुलन पाता है #gangaarti धन्य, आप जो कुछ भी करते हैं उसके लिए @farahkhankunder को धन्यवाद, आपके और बाकी के स्वागत के लिए @swaamiramdev @parmarthniketan @deepakparmarth को धन्यवाद।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KALP SHAH (@kalpshah_15)


बता दें कि फराह और दिलीप के कुकिंग व्लॉग्स पिछले कुछ साल में बहुत लोकप्रिय हुए हैं। इन व्लॉग्स में फराह और दिलीप मशहूर हस्तियों के घर जाकर लजीज खाना बनाते हैं और मजेदार बातचीत करते हैं। इसके अलावा हाल ही में फराह ने अपने कुक दिलीप के साथ एक ट्रैवल शो शुरू किया है, जो वह अपने यूट्यब चैनल पर शेयर करती हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News