शाहरुख खान के बंगले ''मन्नत'' में घुसने की कोशिश, फेक डिलीवरी बॉय बनकर कंटेंट क्रिएटर ने किया ये काम

Wednesday, Aug 20, 2025-01:04 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का मुंबई वाला फेमस बंगला 'मन्नत' एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि एक प्रैंक वीडियो है, जिसमें एक कंटेंट क्रिएटर ने मन्नत में घुसने की कोशिश की।

 

क्या है पूरा मामला?

शुभम प्रजापत सोशल मीडिया पर Madcap Alive नाम से फेमस हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह यह जानने की कोशिश करते हैं कि "क्या मन्नत में फूड डिलीवरी हो सकती है? वीडियो में शुभम कहते हैं कि मेन गेट खुला था, लेकिन अंदर नहीं जा पाया। तो मैंने Blinkit से दो कोल्ड कॉफी ऑर्डर कीं एक शाहरुख सर के नाम और एक अपने लिए। हालांकि, Blinkit पर ऑर्डर करने के बाद Zomato का डिलीवरी बॉय आया और शुभम ने उससे पैकेज लेकर मन्नत के सिक्योरिटी गार्ड को देने की कोशिश की।

सिक्योरिटी गार्ड ने रोका 

शुभम जैसे ही 'मन्नत' के मेन गेट पहुंचे, सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें वहां से हटा दिया और पीछे के गेट से जाने को कहा। इस पर शुभम चौंक गए और बोले कि मतलब मेन गेट से नहीं, लेकिन पीछे के सीक्रेट गेट से जा सकता हूं? इसके बाद गार्ड ने पूछा कि ऑर्डर किसने किया है और क्या उसे कॉल किया जा सकता है। शुभम ने जवाब दिया कि कॉल नहीं लग रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shubham Prajapat (@madcap_alive)

इस पर गार्ड ने हंसते हुए कहा- एक फोन करेगा तो पूरा कॉफी वाला उसके सामने नाचेगा। गार्ड की यह बात वीडियो में खूब वायरल हो गई और लोगों को बेहद पसंद आई।

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होते ही लोग गार्ड की बातों पर मज़ेदार कमेंट्स करने लगे।
एक यूजर ने लिखा- SRK का गार्ड ही स्टार है... पूरा कॉफी वाला नाचेगा!
दूसरे ने कहा- ये है शाहरुख खान की असली ताकत। अभी 'मन्नत' में नहीं रह रहे शाहरुख इस वीडियो को 18 अगस्त को शेयर किया गया था, लेकिन यह घटना हाल की नहीं है क्योंकि शाहरुख और उनका परिवार फिलहाल 'मन्नत' में नहीं रह रहा। बंगले में इस समय रेनोवेशन चल रहा है।
 
शाहरुख और उनके बच्चों के प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म 'King' में नजर आएंगे। वहीं उनका बेटा आर्यन खान, नेटफ्लिक्स के शो 'Ba****ads of Bollywood' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाला है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News