बदनाम करने वालों की अब खैर नहीं! एआर रहमान ने जारी किया लीगल नोटिस, 1 घंटे में नहीं हटाई पोस्ट तो होगी जेल
Sunday, Nov 24, 2024-01:21 PM (IST)
मुंबई. फेमस संगीतकार ए.आर. रहमान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। सिंगर ने कुछ दिनों पहले ही पत्नी सायरा बानो से 29 साल की शादी टूटने की जानकारी दी थी। इसके बाद उनकी टीम की बासिस्ट मोहिनी डे ने भी सोशल मीडिया पर अपने पति से अलगाव की घोषणा कर दी। ए.आर. रहमान और मोहिनी डे के तलाक की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिंकअप की अफवाहें उड़ने लगीं। हालांकि, दोनों ने इन सब अफवाहों को पूर्ण रूप से खारिज किया, लेकिन यूजर्स के बाज नहीं आने पर ए. आर. रहमान ने मनगढ़ंत कहानी बनाने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
ए. आर. रहमान ने मोहिनी डे संग नाम जुड़ने के बाद अपनी प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए कदम उठाया है और उन लोगों के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है जिन्होंने उनकी छवि को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की है। साथ ही, उन्होंने फेक रिपोर्ट्स को 24 घंटे के भीतर हटाने का आदेश भी दिया है।
ए.आर. रहमान ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'सभी बदनाम करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी'। इसके साथ ही उन्होंने उनकी एडवोकेट की तरफ से जारी किए गए लीगल नोटिस का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें लिखा है, मेरे क्लाइंट मिस्टर ए आर रहमान , जो चेन्नई में रहते हैं, उनके निर्देशानुसार मैं ये नोटिस जारी कर रही हूं।
मेरे क्लाइंट ने कुछ दिनों पहले अपने एक्स अकाउंट पर सेपरेशन की जानकारी शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, 'हमें ये उम्मीद थी कि हम अपने 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन लगता है कि हर चीज का एक अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वेट से गॉड का सिंहासन भी कांप जाता है। इस दुखद समय में भी हम अपनी जिंदगी का अर्थ ढूंढते हैं। हालांकि, टुकड़ों को एक साथ जगह नहीं मिलती। हमारे सभी दोस्तों का शुक्रिया"।
इस लीगल नोटिस में आगे लिखा, "उनके अलग होने के निर्णय और भावनात्मक चीजों को समझते हुए कई लीडिंग न्यूज पेपर ने इस खबर को छापा। मेरे क्लाइंट को उनके चाहने वालों से इस मुश्किल घड़ी में बहुत सपोर्ट मिला है। लोगों ने उन्हें मैसेज करके सांत्वना दी है।
हालांकि, हमने ये नोटिस किया कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूबर्स ने उनकी निजी जिंदगी के खिलाफ मनगढ़ंत काल्पनिक कहानियां बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। कुछ लोगों ने उनकी वैवाहिक जीवन की विफलता के बारे में कई इंटरव्यू में अपना नजरिया भी बताया है। सोशल मीडिया पर फैलाए गए बयानों को दोबारा फैलाना अनावश्यक है।
एआर रहमान के मुताबिक, उनके वकील ने जो नोटिस भेजा है, उसमें ये भी लिखा है कि इस तरह की फेक न्यूज से उनके क्लाइंट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है और साथ ही उनके परिवार को भी ऐसी अश्लील और गलत कहानियां भावनात्मक चोट पहुंचाने के इरादे से ही बनाई गई हैं।
मेरे मुवक्किल की तरफ से मिले निर्देशानुसार, अगर 1 घंटे से 24 घंटे के अंदर इस तरह के आपत्तिजनक कंटेंट और वीडियो को नहीं हटाया जाता है, तो उसे भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 के तहत आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा और दो साल तक की जेल होगी। जुर्माने के बिना और जुर्माने के साथ अधिनियम की धारा 356 (2) के तहत कोर्ट ये निर्धारित कर सकती है।
बता दें, एआर रहमान और सायरा बानो ने साल 1995 में शादी की थी, लेकिन अब दोनों अपने 29 साल के रिश्ते को खत्म करने की घोषणा कर चुके हैं। दोनों के तीन बच्चे हैं, जो म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करते हैं।