नन्हें हाथ पांव, पर दिल का सबसे बड़ा हिस्सा..अरबाज-शूरा ने दिखाई अपनी लाडली की पहली झलक

Wednesday, Nov 19, 2025-01:50 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने इसी साल अक्टूबर में बीवी शूरा संग घर में एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने सिपारा रखा है। हालांकि, अभी तक कपल ने अपनी लाडली का चेहरा दुनिया में रिवील नहीं किया है। इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपनी नन्हीं परी की पहली झलक शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।

 
शूरा खान और अरबाज खान ने जॉइंट पोस्ट में अपनी बेटी सिपारा की पहली झलक फैंस को दिखाई। एक फोटो में कपल की लाडली के नन्हें पांव दिख रहे हैं तो दूसरी में नन्हें से हाथ। इन फोटोज के कैप्शन में अरबाज ने लिखा- सबसे छोटे हाथ और पैर, लेकिन हमारे दिल का सबसे बड़ा हिस्सा।
  

View this post on Instagram

A post shared by sshura Khan (@sshurakhan)

बता दें, अरबाज और शूरा ने 8 अक्टूबर को अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया था। उन्होंने पोस्ट करके बताया था कि उन्होंने अपनी लाडो का नाम सिपारा (Sipaara) रखा है, जिसका आध्यात्मिक अर्थ 'पवित्र हिस्सा' या 'कुरान का भाग' है। 

खान परिवार में 35 बाद आई लक्ष्मी
 

गौरतबल है कि एक साल तक डेटिंग करने के बाद 24 दिसंबर, 2023 को अरबाज और शूरा ने शादी कर ली। इसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। इससे पहले अरबाज खान ने साल 1998 में मलाइका से शादी की थी। साल 2002 में बेटे अरहान का जन्म हुआ। कपल ने साल 2016 में सेपरेशन का ऐलान किया और 2017 में इनका तलाक फाइनल हो गया था।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News