अर्चना पूरन सिंह के बेटे की एक्टिंग ने इंटरनेट पर मचाई धूम, स्टार किड्स को दी मात
Sunday, Mar 23, 2025-12:20 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड अदाकारा अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने परिवार के साथ एक मजेदार पाव भाजी चैलेंज लिया। अपने नए व्लॉग में अर्चना को अपने परिवार के साथ मुंबई में नाश्ता करने के लिए बाहर जाते हुए देखा गया। लेकिन इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया उनके बेटे आर्यमान की एक्टिंग ने।
जब वे रेस्टोरेंट पहुंचे और ऑर्डर देने की बारी आई, तो आर्यमान ने वेटर की भूमिका निभाई और मेन्यू पढ़ना शुरू कर दिया। टी-शर्ट और स्लिंग बैग पहने हुए आर्यमान की यह एक्टिंग देखकर उनके परिवार को भी बहुत मजा आया और इंटरनेट पर भी इस वीडियो को खूब पसंद किया गया। यूजर्स ने इस क्लिप को देखकर यह महसूस किया कि वह नेपो किड्स से कहीं बेहतर हैं।
आर्यमान की एक्टिंग पर इंटरनेट यूजर्स ने जमकर तारीफ की। एक यूजर ने कहा, 'उसके पास कला है और उसका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उसको उसकी मां से मिली है कॉमेडी।' कुछ यूजर्स ने तो यह भी कहा कि वह बेहतर रोल्स के हकदार हैं। वहीं, एक यूजर ने तो उसे 'टपोरी' कहा और कहा कि उसके उच्चारण और एक्टिंग दोनों ही शानदार हैं।
आर्यमान की तारीफ के साथ ही यह भी कहा गया कि वह अगले बाबू भैया हो सकते हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल से यह भी पता चला कि वह एक सिंगर बनना चाहते हैं। उन्होंने 13 जनवरी को अपना पहला सिंगल 'समा' रिलीज किया था। इसके बाद 'बंजारा' और 'फॉर यू' जैसे गाने भी रिलीज हुए थे। उनका हालिया वीडियो 'छोटी बातें' उनके भाई द्वारा डायरेक्ट किया गया था।
काम की बात करें तो, अर्चना पूरन सिंह की हालिया फिल्म 'नादानियां' भी रिलीज हुई थी, जिसमें वह नजर आईं। यह फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी थी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी। हालांकि, यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई और इसकी एक्टिंग और खराब डायलॉग्स के लिए आलोचना भी हुई। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।