ओजी ऑस्बॉर्न के निधन से दुखीं रणवीर सिंह और वीर दास, इमोशनल पोस्ट के जरिए दी श्रद्धांजलि

Wednesday, Jul 23, 2025-11:57 AM (IST)

मुंबई. रॉक म्यूजिक के दिग्गज और 'प्रिंस ऑफ डार्कनेस' के नाम से मशहूर ओजी ऑस्बॉर्न अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 76 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सामने आते ही उनके चाहने वाले हताश हो गए हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और कॉमेडियन वीर दास ने भी ओजी के निधन पर दुख जाहिर किया है। 

PunjabKesari


रणवीर सिंह ने ओजी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी एक तस्वीर शेयर की और बैकग्राउंड में उनका फेमस गाना 'जॉम्बी स्टॉम्प' लगाया। 

PunjabKesari
वहीं, कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने भी ओजी को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट किया और लिखा- 'बहुत दुख हुआ। एक महान हस्ती, जिनकी कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी।' 

ओजी ऑस्बॉर्न का करियर

'ब्लैक सब्बाथ' बैंड के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले ओजी ऑस्बॉर्न ने बाद में सोलो करियर में अपार सफलता हासिल की थी। उनकी दमदार आवाज ने उन्हें लाखों फैंस के बीच चहेता बना दिया। ओजी ऑस्बॉर्न ने हाल ही में 'मामा, आई एम कमिंग होम' गाने को मंच पर पेश किया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनकी आखिरी परफॉर्मेंस भी इमोशनल रूप से उनके चाहने वालों के लिए बेहद खास बन गई।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News