4 साल तक अर्चना-परमीत ने छिपा रखी थी शादी की बात, एक्ट्रेस के ससुराल वाले बने थे वजह

Tuesday, Dec 08, 2020-12:50 PM (IST)

मुंबई: काॅमेडियन कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' की जज अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की जोड़ी की चर्चा रहती हैं। वह आए दिन पति संग कुछ ना कुछ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अर्चना ने द कपिल शर्मा शो में अपनी लाइफ से जुड़े एक बड़े राज से पर्दा उठाया। अर्चना ने शो में बताया कि परमीत सेठी से शादी करने के बाद 4 साल तक दोनों ने अपने घरवालों से शादी की बात को छिपाया था।

PunjabKesari

अर्चना ने कपिल शर्मा शो, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को बताया-परमीत सेठी के माता-पिता दोनों ही शादी के खिलाफ थे क्योंकि उन्हें मेरे एक्ट्रेस होने पर आपत्ति थी। जिसके कारण उन्होंने इंकार कर दिया था लेकिन परमीत पूरी तरह से मेरे से शादी करने के लिए तैयार थे। अर्चना ने आगे कहा-'जिस दिन परमीत के माता-पिता ने इंकार किया, उसी दिन परमीत उनसे शादी करने के लिए तैयार हो गए। पंडित जी के पास गए, उन्होंने पूछा कि लड़की बालिग तो है?'

PunjabKesari

परमीत ने कहा-'वह मेरे से भी ज्यादा बालिक है। पंडित जी अगले दिन आए। उस दिन मैं, सैफ अली खान की फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही थी। सेट पर मैंने किसी को नहीं बताया था। बीच में हेयरड्रेसर का फोन आया, लेकिन मैंने कुछ नहीं बताया। करीब चार साल तक दोनों को अपनी शादी छिपानी पड़ी। अर्चना ने कहा कि उस जमाने में सोशल मीडिया नहीं हुआ करता था तो ऐसे में हम दोनों इससे आसानी से निकल सके।' 

PunjabKesari

बता दें कि अर्चना और परमीत की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और यहीं से दोनों के बीच प्यार और दोस्ती की शुरुआत हुई। दोनों करीब 4 साल तक लिव-इन में रहे और फिर 30 जून 1992 में शादी कर ली।दोनों को आर्यमान और आयुष्मान नाम के दो बेटे हैं।


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News