Baaghi 4 Trailer: ''हां हर आशिक एक विलेन..बागी बन फिर लौटे टाइगर श्राॅफ तो इंसानी उंगलियां काटते संजय की खलनायिकी ने उड़ाए होश, ट्रेलर देखने से पहले मजबूत कर लें दिल

Saturday, Aug 30, 2025-01:49 PM (IST)

मुंबई: एक्टर टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' का ट्रेलर 30 अगस्त को रिलीज हो गया। एक्शन से भरपूर तीन मिनट 41 सेकंड का यह ट्रेलर खून-खराबे और जबरदस्त एक्शन स्टंट से भरपूर है। ट्रेलर में टाइगर को  एक हिंसक रोल में दिखाया गया है जिसका सामना संजय दत्त से होता है। यह पहली बार है जब संजय दत्त 'बागी' फ्रैंचाइजी में काम कर रहे हैं।

PunjabKesari

फिल्म के ट्रेलर शुरुआत एक दिलचस्प डायलॉग से होती है, "लव स्टोरी तो सुनी थी, पढ़ी थी लेकिन ऐसी एक्शन-पैक लव स्टोरी लाइफ में फर्स्ट टाइम देखी. रोमियो... मजनूं… राझा... सबको फेल कर दिया... एक बागी ने" इस डायलॉग के बैकग्राउंड में टाइगर का दमदार एक्शन देखने को मिलता है।टाइगर श्रॉफ एक नौसेना अधिकारी की यूनिफॉर्म में खून से लथपथ और हिंसक रूप में नजर आते हैं। फिल्म में प्यार, दिल टूटने, बदले और हिंसा को दिखाया गया है। 

PunjabKesari

टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में 'रॉनी' का किरदार निभा रहे हैं। रॉनी का दिल एक लड़की अलीशा पर आता है, जिसका किरदार मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने निभाया है. वहीं, सोनम बाजवा रॉनी की दोस्त बनी हैं, जो कहानी में अहम भूमिका निभा रही हैं। ट्रेलर में टाइगर का एक और जबरदस्त डायलॉग है जब उनसे कोई पूछता है- ''दिमाग हिला हुआ है तेरा?'' तो रॉनी यानी टाइगर जवाब देते हैं- ''दिमाग नहीं… दिल।''

PunjabKesari

इस बीच हरनाज का डायलॉग भी दिल छू जाता है, जिसमें वह कहती हैं, 'रॉनी मुझे भूल नहीं सकता।'' 

PunjabKesari

ट्रेलर का और एक बड़ा सरप्राइज संजय दत्त की दमदार एंट्री हैं. उनके आते ही एक गूंजती आवाज सुनाई देती है- ''अजीब किस्सा देखा खुदकुशी का... दुनिया से तंग आकर एक आशिक ने मोहब्बत कर ली।''संजय दत्त एक सीन में इंसानों की कटी हुई उंगलियां बटोरकर एक पेपर पर अंगूठा लगवा रहे हैं। फिल्म के कुछ सीन्स देखकर किसी का मन घिना सकता है।

PunjabKesari

'बागी 4' से पहले, टाइगर श्रॉफ ने 'बागी', 'बागी 2' और 'बागी 3' में अभिनय किया था। हालांकि इन फिल्मों की कहानियां अलग-अलग थीं,लेकिन इन सभी में उनका किरदार रॉनी लीड रोल में था। ए हर्ष ने फिल्म का निर्देशन किया है। 'बागी 4' 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News