श्रीराम चंद्रा का ComeBack, तेलुगु इंडियन आइडल 4 को करेंगे होस्ट

Saturday, Aug 30, 2025-12:19 PM (IST)

मुंबई:  दो सीज़न तक तेलुगु इंडियन आइडल को होस्ट कर चुके श्रीराम चंद्रा अब एक बार फिर इस सिंगिंग रियलिटी शो के चौथे सीज़न की मेज़बानी करते नज़र आएंगे। अपनी बुद्धि और करिश्मे के लिए दर्शकों के बीच लोकप्रिय रहे इस गायक को फिर से माइक्रोफोन संभालते देखना खास होगा। 

PunjabKesari

इंडियन आइडल के पूर्व विजेता रह चुके श्रीराम मानते हैं कि यह मंच उन्हें एक नया आयाम तलाशने का अवसर देता है। वे कहते हैं, “मैं उसी मंच पर खड़ा रहा हूँ जहाँ अब नए प्रतियोगी खड़े होंगे, इसलिए मैं उनकी भावनाओं और परिस्थितियों से जुड़ सकता हूँ। इसके अलावा, होस्ट बनकर मुझे अपने दर्शकों से एक अलग तरीके से जुड़ने का मौका मिलता है और मैं फिर से इसकी शुरुआत को लेकर उत्साहित हूँ।” 

PunjabKesariइस सीज़न की प्रतिभाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “इस बार हमारे पास कुछ बेहतरीन प्रतिभाएं हैं, जिनकी अपनी अलग आवाज़ और विशेषताएँ हैं। दर्शकों के लिए यह सीज़न शानदार होने वाला है और मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ कि वे मंच पर इन प्रतिभाओं का जादू देखें।” तेलुगु इंडियन आइडल 4 का प्रसारण 29 अगस्त से शुरू होगा।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News