दिल में दर्द लेकिन चेहरे पर मुस्कान...स्टेज 4 कैंसर से लड़ रही हैं तनिष्ठा चटर्जी,बोलीं-''पिता को भी कैंसर से खो दिया था''

Monday, Aug 25, 2025-11:36 AM (IST)


मुंबई: बी-टाउन में ऐसे कई स्टार्स हैं जो कैंसर से जूझ रहे हैं। बीते साल टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने बताया था कि उन्हें कैंसर हो गया है। इसके बाद बाॅलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने खुलासा किया था कि कैंसर उनके शरीर में फिर लौट आया है। वहीं अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस और डायरेक्टर तनिष्ठा चटर्जी का नाम जुड़ गया है। तनिष्ठा चटर्जी का एक पोस्ट सामने आया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में तेजी से वायरल हो रहा है। तनिष्ठा चटर्जी ने बताया है कि वो स्टेज 4 कैंसर से जूझ रही हैं। 

PunjabKesari

 

 

तनीष्ठा ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की।पहली तस्वीर में वह सोफे एक प्यारी मुस्कान के साथ बैठी हुई दिखाई दी। वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आई, जिनमें लारा दत्ता, शबाना आजमी, विद्या बालन, दिव्या दत्ता, तन्वी आजमी और कोंकणा सेन शर्मा जैसी एक्ट्रेसेज शामिल थी।

PunjabKesari

 


तनिष्ठा चटर्जी ने लिखा- 'ये 8 महीने मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे। मेरे पिता को कैंसर ने छीन लिया और 8 महीने पहले मुझे स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला। लेकिन यह पोस्ट दर्द की नहीं बल्कि प्यार और ताकत के बारे में है। मेरे पास मेरी 70 साल की मां और 9 साल की बेटी हैं जो पूरी तरह मुझ पर निर्भर हैं। सबसे बुरे पलों में मुझे एक खास तरह का प्यार मिला, जो हमेशा साथ देता है और कभी अकेला नहीं छोड़ता।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tannishtha Chatterjee (@tannishtha_c)

तनिष्ठा चटर्जी ने आगे लिखा-'मुझे मेरे दोस्तों और फैमिली ने इतना प्यार और सपोर्ट किया है कि मुश्किल दिनों में भी मेरे चेहरे पर स्माइल बनी रही है। जब दुनिया AI और रोबोट्स की ओर बढ़ रही है तब असली इंसानों की दया और प्यार ने मुझे बचाया। उनके मैसेज, उनका साथ, उनकी इंसानियत ने मुझे नई जिंदगी दी है। मेरी फीमेल फ्रेंड्स का प्यार मेरे लिए सब कुछ है। मैं आपकी हमेशा आभारी रहूंगी।' 

 

 

तनिष्ठा चटर्जी के इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोग भगवान से ये दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News