क्या 25 रुपये में बिक रहीं हैं हानिया आमिर की तस्वीरें और पाकिस्तानी ड्रामा एपिसोड? इंटरनेट पर पोस्ट हुआ वायरल

Friday, May 02, 2025-06:18 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। लेकिन इस बार वजह कोई नई वेब सीरीज़ या फोटोशूट नहीं, बल्कि एक वायरल दावा है जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई जिसमें कहा गया कि भारत में हानिया आमिर की HD तस्वीरें और पाकिस्तानी ड्रामा एपिसोड्स महज 25 रुपये में बेचे जा रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

 मजाक में शुरू हुआ पोस्ट, बन गया बड़ा मुद्दा

इस पूरे मामले की शुरुआत एक पाकिस्तानी इंस्टाग्राम यूज़र की स्टोरी से हुई। उसने मजाक में लिखा कि अगर किसी को हानिया आमिर की HD फोटोज या कोई भी पाकिस्तानी ड्रामा चाहिए तो उससे संपर्क करें, वह सिर्फ 25 रुपये में एपिसोड देगा। हालांकि पोस्ट हास्य के उद्देश्य से किया गया था, लेकिन देखते ही देखते यह वायरल हो गया और बहुत से लोगों ने इसे सच मान लिया। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई, कुछ लोगों ने पोस्ट को हल्के में लिया, तो कईयों ने इसे गंभीरता से उठाया।

भारत में बैन हुआ हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट

इस मज़ाकिया पोस्ट के बाद एक और बड़ा विवाद खड़ा हो गया। भारत में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद, हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया। इसके साथ ही, कई अन्य पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स और पाकिस्तानी टीवी चैनल्स जैसे हम टीवी और ARY डिजिटल को भी भारत में ब्लॉक किए जाने की खबरें सामने आईं।

I don’t know what to say
byu/Logical_Table_8854 inInstaCelebsGossip

हानिया आमिर के नाम से फर्जी बयान वायरल

इस बीच हानिया आमिर के नाम से एक फर्जी पोस्ट वायरल हुई जिसमें उन्हें पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान की सेना को जिम्मेदार ठहराने वाला बयान देते हुए दिखाया गया। पोस्ट में दावा किया गया कि यह बयान हानिया ने दिया है। बाद में हानिया ने खुद सामने आकर इस फर्जी खबर का खंडन किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया जिसमें साफ लिखा कि ये बयान उन्होंने कभी नहीं दिया और उनके नाम से झूठी बातें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वो इस तरह की सोच और राजनीति से सहमत नहीं हैं।

PunjabKesari

हानिया ने हमले पर जताया दुख

हानिया आमिर ने अपने बयान में पहलगाम हमले पर गहरा दुख जताया। उन्होंने लिखा, 'इस समय हमें शांति और सहानुभूति की ज़रूरत है, न कि नफ़रत और अफवाहों की।' उन्होंने हमले में मारे गए मासूम लोगों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

सोशल मीडिया पोस्ट ने दिलाई एक बड़ी सीख

जहां एक ओर यह मजाकिया पोस्ट कई लोगों को हंसी का कारण लगी, वहीं दूसरी ओर यह घटना हमें एक बड़ी सीख देती है- कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर चीज़ सच नहीं होती। बिना जांचे-परखे किसी भी पोस्ट को फैलाना फेक न्यूज़ को बढ़ावा देता है और असली मुद्दों से ध्यान भटका सकता है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News