‘राइज एंड फॉल’ के विजेता बने अर्जुन बिजलानी, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली लाखों की प्राइज मनी
Friday, Oct 17, 2025-05:19 PM (IST)

मुंबई. अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ को इसका विनर मिल गया है। एक्टर अर्जुन बिजलानी ने 5 कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देते हुए शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। शो की ट्रॉफी के साथ अर्जुन की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसमें एक्टर की खुशी साफी देखी जा सकती है।
अर्जुन बिजलानी ने शो की ट्रॉफी तो अपने नाम की ही, इसके सा ही उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 28 लाख 10 हजार की मोटी रकम भी दी गई। आरुष भोला शो में फर्स्ट रनर अप रहे। तो वहीं अरबाज पटेल सेकेंड रनर-अप बने।
अर्जुन बिजलानी ने अपनी जीत का श्रेय पत्नी नेहा स्वामी और बेटे को दिया।उन्होंने कहा, 'मेरी जीत का असली क्रेडिट मेरी बीवी को जाता है। आप जानते हैं, मैं असल में क्या करना चाहता हूं? मैं घर जाकर अपने बिस्तर पर बस लेटना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यही मैं वाकई करना चाहता हूं।' फिर उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने बेटे को भी गले लगाना चाहता हूं।'
वहीं, सोशल मीडिया पर अर्जुन बिजलानी की जीत के वीडियोज और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस एक्टर को 'राइज एंड फॉल' जीतने के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं।