Malaika Arora से ब्रेकअप के बाद अर्जुन कपूर ने बयां किया दिल का दर्द,  5 सालों तक इंतजार किया...

Tuesday, Dec 10, 2024-01:12 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन अब दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में अपने दिल का दर्द साझा किया और बताया कि उन्हें प्यार और प्रशंसा पाने के लिए कितने सालों तक इंतजार करना पड़ा।

लंबे समय तक किया इंतजार

अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात की। उन्होंने बताया कि उनके लिए पिछले 5 साल काफी कठिन थे। एक्टर ने कहा, 'मैंने प्यार और प्रशंसा को पाने के लिए लंबे समय तक धैर्य से इंतजार किया। मुझे लगता है कि मेरे डेब्यू को काफी प्यार मिला था और अब मैं उस फीलिंग को फिर से महसूस करना चाहता हूं। जब लोग आपको आपके किरदार के नाम से पहचानने लगते हैं, तो वह वेलिडेशन बहुत जरूरी है।'

View this post on Instagram

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

अर्जुन की ख्वाहिश और मेहनत

अर्जुन कपूर ने कहा कि वह इस समय को एन्जॉय कर रहे हैं क्योंकि इस समय बहुत पॉजिटिविटी और जोश महसूस हो रहा है। वह आगे कहते हैं, 'मुझे अब भी आने वाले अवसरों के लिए कड़ी मेहनत करनी है और जिम्मेदारी से काम करना है। मुझे यकीन है कि प्यार मेरे लिए है और मेरे पास वो लोग हैं जो मुझे सपोर्ट करते हैं और चीयर करते हैं।'

View this post on Instagram

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

ब्रेकअप और संघर्ष की बात

अर्जुन कपूर ने अपने 5 साल के संघर्ष को लेकर कहा, 'यह एक्साइटमेंट शायद अच्छाई की बुराई पर जीत से आई है। ये वो लोग हैं जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है।' अर्जुन कपूर के लिए ये 5 साल काफी मुश्किल रहे, क्योंकि उन्होंने लगातार फ्लॉप फिल्में दी थीं। हालांकि, हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' में विलेन का रोल निभाकर अर्जुन ने फिर से दर्शकों की तारीफें बटोरीं।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News