क्रिसमस पार्टी में मलाइका ने हॉट लुक से उड़ाए सबके होश, फ्रंट डीप नेक बोल्ड कट ड्रेस में दिखा किलर अंदाज

Friday, Dec 26, 2025-11:38 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपने फैशन और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। क्रिसमस के खास मौके पर उन्होंने ऐसा लुक अपनाया कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो आग की तरह वायरल हो गए। मलाइका के इस हॉट लुक के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं।

PunjabKesari
क्रिसमस पार्टी के लिए मलाइका अरोड़ा ने रेड थीम को चुना और रेड कलर की वन-पीस ड्रेस में बेहद हॉट नजर आईं। यह ड्रेस फ्रंट से डीप नेक और काफी बोल्ड कट में थी, जिसे मलाइका ने बेहद आत्मविश्वास के साथ कैरी किया। ब्रालैस अंदाज में उनका यह लुक काफी डेरिंग था, लेकिन उनके कॉन्फिडेंस और ग्रेस ने इसे और भी खास बना दिया। खुले बाल, सॉफ्ट मेकअप और स्टाइलिश बूट्स के साथ उन्होंने अपने लुक को परफेक्ट फिनिश दी।

PunjabKesari

 

हालांकि, पार्टी के दौरान एक-दो बार मलाइका थोड़ी असहज भी नजर आईं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने साबित कर दिया कि बोल्ड और डेरिंग आउटफिट्स को कैरी करने में उनका कोई मुकाबला नहीं है। उनके हर अंदाज में एक अलग ही चार्म नजर आया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

 

View this post on Instagram

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

मलाइका अरोड़ा हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस को खास अंदाज में सेलिब्रेट करती दिखीं। दिन में उन्होंने अपनी मां के साथ सिंपल क्रिसमस लंच एंजॉय किया, जबकि रात में दोस्तों के साथ शानदार पार्टी का हिस्सा बनीं। 

फिटनेस और फैशन की मिसाल बन चुकी मलाइका अरोड़ा 52 साल की उम्र में भी यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं। उनकी फिट बॉडी, स्टाइलिश अपीयरेंस और आत्मविश्वास देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। सोशल मीडिया पर भी मलाइका काफी एक्टिव रहती हैं और हर बार अपने नए लुक्स से ट्रेंड सेट कर देती हैं। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News