अल्लू अर्जुन के घर दिखेगी शादी की रौनक, इस दिन घोड़ी चढ़ेंगे भाई अल्लू सिरीश
Tuesday, Dec 30, 2025-11:34 AM (IST)
मुंबई. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के घर नए साल में नाच-गाने और बैंड-बाजे की रौनक जमने वाली है, क्योंकि एक्टर के भाई व अभिनेता अल्लू सिरीश अगले साल अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका रेड्डी से शादी करने जा रहे हैं। बीते महीने पहले कपल ने सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई रही थीं। वहीं, अब दोनों शादी के बंधन में बंधन को तैयार है। हाल ही में कपल की वेडिंग डेट भी सामने आई है।

अल्लू अर्जुन के भाई ने बेहद ही मजेदार अंदाज में अपनी शादी की डेट अनाउंस की। एक्टर अल्लू सिरीश ने अल्लू अयान और अल्लू अरहा के साथ एक ट्रेडिंग वीडियो पर रील बनाई, जिसमें उन्होंने अपनी शादी की तारीख भी अनाउंस की।
अल्लू सिरीश ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी भतीजियां उनसे पूछ रही हैं, 'बाबाई, आपकी शादी कब है?' इस पर सिरीश और उनके भतीजे जवाब देते हैं, '6 मार्च, 2026'। जब उनकी भतीजियां उनसे संगीत सेरेमनी के बारे में पूछती हैं तो वह उन्हें बताते हैं, 'हम साउथ इंडियन हैं! हम यह नहीं करते।'
खास बात यह है कि अल्लू सिरीश अपने भाई अल्लू अर्जुन की वेडिंग एनिवर्सरी पर ही शादी रचाने जा रहे हैं। इस कपल ने मार्च में ही 2011 में शादी की थी।

अक्टूबर में हुई थी सगाई
बता दें, अल्लू सिरीश ने 31 अक्टूबर, 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड नयनिका से सगाई की थी, जिसमें कपल के करीबी दोस्त और परिवारिक मेंबर्स ही शामिल हुए थे।
वर्कफ्रंट पर अल्लू सिरीश
अल्लू सिरीश के काम की बात करें तो एक्टर ने साल 2019 में फिल्म 'गौरवम' से डेब्यू किया था और बाद में 'कोठा जंता', 'श्रीरस्तु शुभमस्तु', 'ओक्का क्षणम' और 'उर्वशीवो राक्षसीवो' जैसी फिल्मों में नजर आए। एक्टर को आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'बडी' में देखा गया था।
