अर्जुन गैब्रिएला मना रहे हैं बेटे एरिक का पहला बर्थडे, कपल ने पहली बार दिखाया लाडले का चेहरा
Saturday, Jul 18, 2020-01:11 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स साल 17 जुलाई 2019 में को एक बेटे को जन्म दिया था। कपल ने अपने लाडले का नाम अरिक रामपाल रखा था। वहीं आज अर्जुन और गैब्रिएला अरिक का पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर अर्जुन और गैब्रिएला ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
पिछले एक साल में ये पहला मौका है जब अर्जुन ने बेटे की तस्वीर शेयर कर उनका चेहरा दिखाया हो। इन तस्वीरों में कपल बेटे संग काफी मस्ती करता दिख रहा है। वहीं कुछ तस्वीरों में अरिक पाउट बनाते दिख रहे हैं।
तस्वीरों के साथ अर्जुन ने लिखा-'अरिक के पहले बर्थडे पर, मैं अपने इंस्टा परिवार के साथ प्यार शेयर करने का समय।'थैंक्यू आपके प्यार के लिए। मिलें थोटे रामपाल से जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे।'
बता दें कि पहली पत्नी मेहर से अलग होने के बाद 2018 से ही गैब्रिएला और अर्जुन रामपाल साथ हैं। वहीं पहली पत्नी से अर्जुन की दो बेटियां भी हैं जिनके नाम माहिका और माहिरा हैं। लेकिन अर्जुन अपनी बेटियों से बहुत ज्यादा जुड़ाव रखते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन को आखिरी बार फिल्म 'पलटन' में देखा गया था।
My babies... thank you my super talented @mahikaarampal for this lovely video. #happybirthdayArik
A post shared by Arjun (@rampal72) on Jul 17, 2020 at 11:16pm PDT