कभी सैक्स रेकेट तो कभी न्यूड तस्वीरें और भी है अर्शी खान के कई शर्मनाक किस्से

Sunday, Oct 29, 2017-02:02 PM (IST)

मुंबई: बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। अर्शी के कथित सैक्स स्केंडलों पर हो रही बातचीत से सोशल मीडिया पर वह फिर छा गई है। हालांकि फिल्म और मॉडलिंग से ज्यादा चर्चा इनको कंट्रोवर्सीज से मिली है।

PunjabKesari

बता दें कि अर्शी दो बार सेक्स स्केंडल में फंस चुकी हैं। मूल रूप से अफगानिस्तान में पैदा हुई अर्शी की परवरिश हालांकि भोपाल में हुई औऱ उऩकी पढ़ाई भी भोपाल ही में हुई लेकिन कैरियर बनाने के लिए वो मुंबई चली गई। वो एक बार पुणे और एक बार गोवा में सेक्स स्केंडल में फंस चुकी हैं। हालांकि दोनों बार उन्होंने कहा था कि उन्हें फंसाया गया है।

PunjabKesari

1. राधे मां पर लगाया था सेक्स रेकेट चलाने का आरोप

वह खुद भले ही सेक्स स्केंडल में फंस चुकी हैं लेकिन वो स्वघोषित धर्मगुरु राधे मां पर सेक्स रेकेट चलाने का आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि एक बार राधे मां की एक बिजनेस पार्टनर के साथ उनकी मीटिंग हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि राधे मां के पार्टनर ने उनसे सेक्स रेकेट में शामिल होने का ऑफर किया जिसे उन्होंने ने ठुकरा दिया।

PunjabKesari

2. शाहिद अफरीदी संग इंटीमेट होने की अफवाह

अर्शी अफवाहें उड़ाने में भी माहिर है। 2015 में उन्होंने एक बार ट्विटर पर लिखा था कि वो शाहिद अफरीदी के साथ इंटीमेट हो चुकी हैं। कई खबरें आई कि अफरीदी औऱ वह डेट कर रहे हैं और सीक्रेट हॉलीडे मना रहे हैं जबकि सच्चाई ये थी किवह कभी अफरीदी से मिली तक नही थी।

PunjabKesari

3. प्रोड्यूसर को मारा तमाचा

अर्शी ने एक फिल्म साइनिंग के दौरान भोजपुरी फिल्मों के प्रोड्यूसर को सरेआम चांटा मार दिया था। यह वीडियो क्लिप काफी वायरल हुई। अर्शी ने अपनी सफाई में कहा कि फिल्म में काम करने की बात हो रही थी और ऐसे में प्रोड्यूसर मुझे गलत ढंग से छू रहा था जो मुझे बरदाश्त नहीं हुआ।

PunjabKesari

4. कुंवारी या शादीशुदा?

अर्शी खुद को 27 साल की अनमेरिड मॉडल बताती हैं। जबकि उनकी एक पुरानी दोस्त ने कहा है कि वह झूठ बोलने में माहिर है। दोस्त ने कहा कि वह 32 साल से ज्यादा उम्र की हैं और वो 50 साल के एक शख्स से शादी भी कर चुकी हैं। हालांकि उन्होंने अपनी दोस्त के इस बयान पर कोई जवाब नहीं दिया लेकिन इससे तय हो रहा है कि अर्शी कब क्या बोल दे, कहा नहीं जा सकता। उन्हें विवादों की क्वीन कहें, ये बेहतर होगा। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News