‘प्रेम रतन...’ को लेकर उत्साहित हैं नील

Sunday, Jan 25, 2015-10:01 AM (IST)

मुंबई: फिल्म अभिनेता नील नितिन मुकेश आने वाली फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जिसमें वह सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं। नील इससे पहले 2013 में आई फिल्म ‘शॉर्टकट रोमियो’ में नजर आए थे। नितिन ने कहा, ‘‘इस साल मेरी रोमांचक फिल्म आ रही है ‘प्रेम रतन धन पायो’... यह काफी बढिय़ा लग रही है, अभी काफी काम बाकी है, लेकिन दिवाली पर प्रदर्शित होने की उम्मीद कर सकते हैं।’’

‘प्रेम रतन धन पायो’ में सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ नील ने भी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी मांगे जाने पर नील ने कहा, ‘‘मैं मजा किरकिरा नहीं करना चाहता। लेकिन यह ऐसी फिल्म है, जिसके लिए कोई भी उत्साहित होगा। यह सूरज बडज़ात्या शैली की अन्य फिल्मों से काफी अलग है। यह एक पारिवारिक फिल्म है।’’ फिल्मकार सूरज बडज़ात्या और अभिनेता सलमान खान 15 सालों के अंतराल के बाद ‘प्रेम रतन धन पायो’ में साथ काम कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News