शेफाली जरीवाला की मौत पर रिएक्ट करते हुए मिनी माथुर ने की एंटी एजिंग ट्रीटमेंट पर बात, कहा- सप्लीमेंट्स लेने में कोई बुराई नहीं..
Sunday, Jul 13, 2025-04:57 PM (IST)

मुंबई. 27 जून को एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। 42 वर्षीय एक्ट्रेस की अचानक मौत से उनके करीबियों और फैंस को भी तगड़ा झटका लगा था। बताया जा रहा था कि शेफाली की डेथ हार्ट अटैक की वजह से हुई है। वहीं कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि एंटी एजिंग ट्रीटमेंट लेने से एक्ट्रेस की जल्दी मौत हुई है। इसी के साथ ही ब्यूटी ट्रीटमेंट पर भी कई तरह के सवाल उठने लगे। इसी बीच अब एक्ट्रेस मिनी माथुर ने शेफाली की मौत पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो भी एंटी एजिंग ट्रीटमेंट लेती हैैं, लेकिन इन सबको लेते वक्त सावधानी बरतना जरूरी है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में मिनी माथुर ने कहा कि पब्लिक में रहने वाली महिलाओं पर होने वाले प्रेशर के बारे में वो जानती हैं। उन्होंने कहा, ‘यह एक ग्लैमरस बातचीत नहीं है, लेकिन तथ्य यह है कि लोगों को इन मुद्दों के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करने की जरूरत है ताकि जागरूकता का स्तर बढ़ सके’।
उन्होंने कहा, ‘मैं यहां किसी को जज करने के लिए नहीं हूं जो ट्रीटमेंट्स या कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट्स करवाता है, लेकिन मैं दृढ़ता से मानती हूं कि अगर आप अंदर से अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं तो अच्छा दिखने का कोई मतलब नहीं है।’
शेफाली की मौत के बारे में अटकलों को संबोधित करते हुए मिनी ने कहा, ‘मैं इस बारे में बात करने के लिए योग्य नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स क्या कहती हैं और मैं ऑनलाइन पढ़ी हर चीज पर विश्वास नहीं करती। जब तक एक प्रमाणित डॉक्टर कुछ सत्यापित नहीं करता, हम वास्तव में नहीं जान सकते कि क्या हुआ।’
मिनी कहती हैं, ‘स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले सप्लीमेंट्स लेने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन सब कुछ सही मेडिकल गाइडेंस के तहत होना चाहिए। यहां कोई डॉक्टर नहीं है, और आपको कभी नहीं पता कि आपका शरीर कैसे प्रतिक्रिया करेगा। इसलिए मैं कभी जोखिम नहीं लेती’।
अपने व्यक्तिगत प्रोटोकॉल पर जोर देते हुए, मिनी ने कहा, ‘मैं हर चीज की जांच और दोबारा जांच करती हूं। अगर मेरे शरीर में सुई जाती है, तो मैं सुनिश्चित करती हूं कि वह सील पैकेज से हो। मैं सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क हूं – और सही भी है। अगर आप लापरवाह हैं तो बहुत सी चीजें गलत हो सकती हैं।’