Watch Pics: मिलिए बॉलीवुड के हॉट सेलेब्स की क्यूट बेटियों से
Sunday, Feb 08, 2015-05:21 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के सितारों पर सबकी नजरें रहती है लेकिन उनकी बेटियां भी किसी सेलेब्स से कम नहीं। बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनकी बेटियां अभी छोटी हैं। जितने बॉलीवुड के ये स्टार्स मशहूर हैं उतने ही उनके बच्चे भी मशहूर हैं।
जब सेलेब्स अपनी क्यूट बेटियों के साथ निकलते हैं तो लोगों की नजर उन पर ही टिक जाती है। इस लिस्ट में अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी आराध्या, अक्षय कुमार-ट्विंकल की बेटी नितारा, महेश भूपति और लारा दत्ता की बेटी सायरा जैसी कई नन्ही परियां शामिल है।
आइए आज एक नजर डालते है इन क्यूट बेटियों पर जिनके निकलते ही मीडिया के कैमरे चमक जाते हैं और ये पेज 3 की हैडलाइन बन जाती हैं।