वामिका संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते विराट, इंटरनेट पर छाई बाप-बेटी की प्यारी तस्वीर
Saturday, May 03, 2025-03:36 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली उन कपल्स से है जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट रखा है। कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं जिनका फेस भी अभी तक उन्होंने रिवील नहीं किया है। हालांकि कपल्स की बच्चों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते की तस्वीरें जरूर इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं।
वहीं अब विराट की उनकी बेटी वामिका के साथ तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में क्रिकेटर आरसीबी की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं वामिका फ्राॅक में प्यारी लग रही हैं। वामिका ने दो चोटी की है। वह खिड़की से बाहर निहारती दिख रही हैं। फैंस इस तस्वीर को काफी पंसद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में विराट कोहली संग इटली में शादी की थी जिसके बाद ये कपल साल 2021 में बेटी वामिका के पेरेंट्स बने और साल 2024 में अनुष्का ने अपने बेटे का जन्म दिया जिसका नाम कपल ने अकाय कोहली रखा है।