''हे ब्रो'' के सीक्वल में खान तिकड़ी :गणेश आचार्य
Friday, Feb 20, 2015-11:50 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का कहना है कि हे ब्रो के सीक्वल में खान तिकड़ी उनके साथ डांस करते नजर आ सकते है। गणेश आचार्य निर्मित और अभिनीत फिल्म हे ब्रो 27 फरवरी को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के एक स्पेशल गाने ''बिरजू तू आ गया बिटवा'' में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह और प्रभु देवा दिखते हैं।
गणेश आचार्य ने कहा,"सभी मुझे बड़ा प्यार करते हैं इसलिए परेशानी नहीं हुई। उनकी फिल्मों के शूट चल रहे थे लेकिन उन्होंने समय निकाला। सात दिन में इस गाने की शूटिंग की। मुझे इंडस्ट्री में सबका आशीर्वाद और प्यार मिला है। किसी ने कोई पैसा नही लिया। मुझे बस उनके एक साथ आने को जस्टिफाई करना था।" हे ब्रो के सीक्वल में ऐसा गाना होगा जिसमें खान सितारे दिखेंगे। सीक्वल लिखी जा चुकी है। पहली फिल्म का रिस्पान्स देखने के बाद उसकी शूटिंग शुरू करेंगे।