71st National Film Awards:35 साल में पहली बार शाहरुख खान ने जीता नेशनल अवार्ड,''जवान'' के लिए बने बेस्ट एक्टर बने ''किंग खान''

Friday, Aug 01, 2025-07:08 PM (IST)


मुंबई: शाहरुख खान वाकई भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक मेगा ब्लॉकबस्टर दी हैं। ‘किंग खान’ और ‘बादशाह ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से मशहूर SRK की स्टारडम पूरी दुनिया में फैली हुई है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े सम्मान और अवॉर्ड जीतने वाले शाहरुख़ खान को अब जवान के लिए अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है।

PunjabKesari

 

यह वाकई किंग ऑफ हार्ट्स शाहरुख खान के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत का पल है। पिछले 35 सालों से वह अपने करिश्मे, चतुराई और बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं, और अब इस नेशनल अवॉर्ड के वह पूरी तरह से हजार हैं। 

PunjabKesari

 दुनियाभर से जो प्यार उन्हें मिलता है, वह साबित करता है कि वह भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं।जो प्यार उन्हें मिलता है, वह साबित करता है कि वह भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं।

PunjabKesari

जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने के साथ ही ये सही वक्त है शाहरुख़ खान की इस फिल्म में दी गई मस्ती और धमाल को याद करने का। एक्शन, रोमांस और ड्रामा को मिलाकर SRK ने एक सच्ची ब्लॉकबस्टर दी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की और छा गई।

 

इसके साथ ही, शाहरुख़ खान ने नेशनल अवॉर्ड जीतकर अपने नाम एक और बड़ा सम्मान जोड़ लिया है। लेकिन इससे पहले भी उन्हें दुनिया के कई बड़े और खास अवॉर्ड मिले हैं। भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया है, और फ्रांस सरकार ने उन्हें ऑर्डर दे आर्ट्स एट लेटर्स और लीजन ऑफ ऑनर जैसे बड़े सम्मान दिए हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News