श्रद्धा कपूर के टूटे हुए दांत की फोटो हुई वायरल

Sunday, Apr 26, 2015-11:48 AM (IST)

मुंबई : मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर ही बेटी ,एक्ट्रैस श्रद्धा कपूर ने बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपकमिंग फिल्म ए बी सी डी 2 (ABCD 2 ) की प्रमोशन में बीजी श्रद्धा कपूर अपने स्टाइल और खूबसूरती से बी टाउन की टॉप एक्ट्रैस की लिस्ट में शामिल है। हालांकि  वह बच्चन में भी में बहुत क्यूट थी। 
 
हाल ही में श्रद्धा की एक बच्चन की तस्वीर सामने आई है। अपने भाई सिद्धार्थ कपूर के साथ पोज दे रही श्रद्धा काफी क्यूट लग रही है लेकिन इस बीच जो गौरफरमाने वाली बात वो है कि श्रद्धा का दांत टूटा हुआ ,जोकि उन्हें और भी क्यूट दिखा रहा है। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News