हमें निर्माताओं का सम्मान करना चाहिए: सुनील शेट्टी
Sunday, Jun 28, 2015-12:16 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा है कि हिन्दी फिल्म उद्योग में निर्माताओं को पर्याप्त समान नहीं दिया जाता जबकि उनका काम कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण है।
सुनील शेट्टी ने कहा कि निर्माताओं का अधिक सम्मान किया जाना चाहिए। फिल्म जगत में अपने साथी कलाकारों या निर्देशकों के साथ संबंध रखना ठीक है लेकिन फिल्मों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण निर्माताओं के साथ संबंध होता है। ये वे लोग होते हैं, जो फिल्मों में बड़ी धनराशि लगाते हैं और कई बार अपना घर तक बेच डालते हैं।
उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि फिल्म जगत में लोग निर्माताओं का सम्मान नहीं करते। हमें उनका अधिक सम्मान करने की आवश्यकता है, क्योंकि यदि फिल्मों से किसी तरह का नुकसान होता है तो इसे निर्माताओं को ही झेलना पड़ता है, अभिनेताओं और निर्देशकों को नहीं।’’ सुनील शेट्टी ने खेल, रक्त, मिशन इस्तांबुल, ई.एम.आई., लूट और भागमभाग जैसी फिल्मों का सह-निर्माण किया है।