माथे पर बिंदी, नथ-रखड़ी बोरला और सिर पर पल्लू..राजस्थानी बिंदणी बनीं शिल्पा शेट्टी, इंटरनेट पर छाया एक्ट्रेस का शाही अंदाज़
Tuesday, Jul 22, 2025-12:38 PM (IST)

मुंबई. 50 साल की हो चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को अपनी खूबसूरती से फैंस को दीवाना बनाना आज भी अच्छे से आता है। वो 50 साल की होकर भी हर लुक से फैंस का दिल जीतती हैं। कभी साड़ी तो कभी वेस्टर्न लुक में नजर आने वाली शिल्पा का हाल ही में राजस्थानी रॉयल लुक देखने को मिला, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। शिल्पा का ये लुक न सिर्फ उनकी खूबसूरती को निखार रहा है, बल्कि उनकी शाही अदाओं ने भी फैंस का दिल जीत लिया है।
शिल्पा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो गुलाबी रंग की पारंपरिक राजस्थानी पोशाक पहने नजर आ रही हैं। इस पोशाक पर सिल्वर ज़री और बारीक हैंडवर्क किया गया है, जो इसे बेहद खास और एथनिक टच दे रहा है। कैमरे के सामने उन्होंने एक से बढ़कर एक शाही पोज़ दिए हैं।
अपने ट्रेडिशनल लुक को और भी रॉयल बनाने के लिए शिल्पा ने गोल्डन और व्हाइट कुंदन के साथ स्टोन वर्क वाली हैवी ज्वेलरी कैरी की है। इसके अलावा, उन्होंने राजस्थान की पारंपरिक रखड़ी बोरला, माथे की बिंदी, हाथ में बाजूबंद, और नथ भी पहनी है, जो उनके लुक को संपूर्ण रानी जैसा बना रहे हैं।
शिल्पा की इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें "मॉडर्न महारानी" तो कोई "राजस्थानी क्वीन" और "ट्रेडिशनल गोल्ड" कह रहा है।
काम की बात करें तो शिल्पा शेट्टी फिल्मों के साथ-साथ टीवी की दुनिया में भी काफी सक्रिय हैं। फिलहाल वो डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ में बतौर जज नजर आ रही हैं। शिल्पा को आखिरी बार 2022 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘निकम्मे’ में देखा गया था।